संस्कृत टीचर पर बैड टच का आरोप
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात
छात्राएं बोली- राजेश सर गंदे इशारे करते हैं।, पीठ पर हाथ लगाते हैं।
नितिन कुमार कश्यप
सिराथू कौशाम्बी । बीआरसी के एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षामित्र और संस्कृत शिक्षक पर छात्रों ने खराब टच करने का आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि टीचर उनके साथ गलत हरकतें करते हैं, उनके सामने उल्टी-सीधी बातें होती हैं और छात्रों का आरोप है कि खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल में मामले की जांच कर रहे हैं। वेब्यूएमल टीचर्स इन सामानों को स्ट्रेटेजी के बारे में बताया जा रहा है
हम लोग को ऑनलाइन देखते हैं _छत्र
पीड़ित छात्र का कहना है, राजेश सर हमें संस्कृत के छात्र खराब टच करते हैं। और कभी हमारी पीठ पर हाथ रखें। वो हम लोगों को एकजुट करती है एक बार हमने विरोध किया है। तो उन्होंने कहा ठीक है अब नहीं करेंगे।
लेकिन बाद में वह फिर से करने लगी। दूसरी ओर एक छात्र ने कहा कि सर हमारे आगे छूटे हैं मना करने पर एक दिन हमारे सामने अपनी मैम को सारी शिकायत बताई थी, उन्होंने इसके बड़े सर से भी की।
Read More IAS Success Story: डॉक्टरी छोड़ 2 बार पास की UPSC परीक्षा, कड़ी मेहनत से पहले IPS और फिर बनीं IASउस टीचर ने बच्चों के साथ दोस्ती की
दी गई शिकायत में परिवार के लोगों का कहना है, मेरी बेटी के साथ बहुत गलत हुआ है, उस टीचर ने बच्चों के साथ दोस्ती की है। एक औरत का कहना है,
मुझे फ़फ़्ज़या जा रहा है, बेसिक टीचर
वे ही कहते हैं कि ये सब साजिश मेरे खिलाफ छात्रों को सिखाई गई है, रूम 5 की लड़कियों को लोगों से परिचित कराया जाता है, आप किसी से भी पता लगा लो। मुझे भूखा रखा जा रहा है। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी नीरज उमराव का कहना है, मुझे शिक्षामित्रों की शिकायत मिली थी, उसी की जांच करने यहां आया हूं, गिरफ्तार और उनके परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Comment List