बाढ़ की चपेट में राजकीय इंटर कॉलेज, कालेज के चारों ओर पानी ही पानी

बीघापुर राजकीय इंटर कालेज में घुसा गंगा के बाढ़ का पानी

बाढ़ की चपेट में राजकीय इंटर कॉलेज, कालेज के चारों ओर पानी ही पानी

अमित कुमार शुक्ला संवाददाता बीघापुर

बीघापुर(उन्नाव)। तहसील क्षेत्र के गंगा कटरी के गांव भागू खेड़ा में बने राजकीय इंटर कॉलेज में गंगा के बाढ़ का पानी चारो ओर भर गया है। जिसके चलते सोमवार से स्कूल बंद कर दिया गया है। जिससे बच्चों की शिक्षा ठप हो गई। 

 शिक्षा के क्षेत्र में पिछडे गंगा कटरी क्षेत्र में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के प्रयासों से राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना हुई थी। लेकिन मानकों की अनदेखी करते हुए। कराए गए निर्माण की पोल खुल गई है। विद्यालय परिसर चारों ओर पानी से घिर गया है। जिसके चलते सोमवार से विद्यालय में आने वाले छात्र छात्रों को रोक दिया गया है। विद्यालय परिसर में लगभग डेढ़ फुट पानी भरा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा धानी खेड़ा मंडल अध्यक्ष अमित शुक्ला ने कहा कि लगातार निर्माण इकाई द्वारा बिल्डिंग को ऊंचा बनाने की बात कही जाती रही। लेकिन निर्माण इकाई ने मनमाने ढंग से बिल्डिंग बना दी। गंगा लगातार पिछले पांच दिनों से बढ़ रही है। लेकिन सोमवार को गंगा का जलस्तर बढ़ने से रुक जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लगभग चार अंगुल पानी भी कम हुआ है। लेकिन अभी भी गंगा कटरी के गांव भागू खेड़ा, करमी, पिपरासर, संत नगर , दरियाबाद,भीखी खेड़ा, मलुहा खेड़ा, चंदनपुर, विभौरा आदि गांवो के लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel