धान खरीद वर्ष 24-25 योजना अंतर्गत बैठक संपन्न
एफसीआई द्वारा मिलर्स को कांटा पर्ची निर्गत किए जाने हेतु जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
क्रय केंद्रों पर क्रय किए जाने वाले धान में आवश्यकता अनुसार डस्टर का करें प्रयोग- डीएम
भदोही - धान खरीद वर्ष 24-25 योजना अंतर्गत बैठक जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी निर्देशित किया कि धान खरीद 01 नवंबर 2024 से प्रारंभ होकर 29 फरवरी 2025 तक चलेगी। राइस मिलों में विद्युत कनेक्शन के दृष्टिगत अस्थाई विद्युत कनेक्शन लिए जाने हेतु राइस मिलर्स को आवेदन करने एवं संबंधित अधिशासी अभियंता ज्ञानपुर व भदोही को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
मिल्स द्वारा भारतीय खाद्य निगम में सीएमआर चावल के संप्रदान के बाद संबंधित भारतीय खाद्य निगम द्वारा मिलर्स को कांटा पर्ची निर्गत किए जाने के निर्देश दिए गए। धान खरीद वर्ष 24- 25 योजना अंतर्गत क्रय केंद्रों पर क्रय किए जाने वाले धान में आवश्यकता अनुसार डस्टर का प्रयोग कर ही धान खरीद करने व धान को मिलर्स को सांप्रदानित किए जाने के निर्देश दिए गए। बिहार से धान/चावल मंगाकर अनधिकृत खतौनियों के माध्यम से धान खरीद किए जाने पर मिल व केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश के साथ-साथ मिलर्स को भी इसी तरह के कार्य व्यवहार से बचने के निर्देश भी दिए गए।
संबंधित उप जिलाधिकारियों को किसान पंजीकरण सत्यापन में अपनी भूमिका को सजगता से निर्वहन करते हुए कृषक पंजीकरण के सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए। मिलर्स के सीएमआर परिवहन के दौरान नो एंट्री में गाड़ी/ट्रक खड़ी हो जाने के कारण सीएमआर संप्रदान में देरी के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को उपरोक्त के संबंध में कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी देवेंद्र सिंह, उपनिदेशक कृषि डॉ.अश्वनी सिंह, उप जिलाधिकारी अरुण गिरी, बरखा सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, समस्त मार्केटिंग इंस्पेक्टर, पीसीएम जिला प्रबंधक, समस्त मिल संचालक आदि उपस्थित रहे हैं।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List