पीएम ग्रामीण आवास की पात्रता चयन को लेकर ग्राम पंचायत एकमा में बैठक आयोजित
On
लक्ष्मीपुर। विकास खंड के ग्राम पंचायत एकमा के ग्राम सचिवालय मे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास पात्रता को लेकर सोमवार को बैठक आहूत की गई। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने शासनादेश के अनुसार पात्रता के नियमों को बताया। ग्राम प्रधान तेजेन्द्र पाल सिंह उर्फ गोल्डी सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत शासनादेश का पूरा ध्यान रखते हुए कोई भी पात्र लाभार्थी आवास से वंचित न रहे। ग्राम पंचायत एकमा ग्राम सचिवालय पर 350 लोगों ने अपना नाम दर्ज कराया।
ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि जिसके पास डेढ़ एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो व पांच एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि हो वह अपात्र की श्रेणी में है। कच्चा मकान, साइकिल, एंड्राइड मोबाइल, आश्रय विहीन परिवार, हाथ से मैला ढोने वाला, बेसहारा भीख मांग कर जीवन यापन करने वाला, बंधुआ मजदूर, इत्यादि वह पात्र लाभार्थियों में माना जाएगा।
गांव के पंचायत भवन में सचिव व प्रधान द्वारा बैठक कर आवास के लिए आवेदन कर रहे लोगों का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर नकल, जमा कर बनाए गए रजिस्टर में दर्ज कर रहे हैं जिससे किसी भी हाल में गांव का कोई व्यक्ति छूटने न पाए आवेदन के बाद सचिव व ब्लाक के नामित अधिकारी घर-घर जाकर पात्रता की जांच करेंगे। पात्रता की सूची तैयार कर सचिव द्वारा ब्लॉक में जमा की जायेगी।इस दौरान ग्राम प्रधान तेजेन्द्र पाल सिंह, मुहम्मद अहसन खान, राघवेन्द्र पाण्डेय उर्फ छोटे बाबू, अवधेश पाण्डेय, राधेश्याम, संदीप अग्रहरि, रोजगार सेवक इन्द्रप्रताप, पंचायत सहायक सूरज अग्रहरि, अनिल सहित सभी वार्डों के सदस्य सहित दर्जनों महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
12 Jun 2025 20:32:05
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List