कुशीनगर : फायरिंग कर अगवा कर ले गए थे दो नर्तकी, मानना था जन्मदिन
एक अदद रिपिटर 7 शाट पम्प गन 12 बोर फैक्ट्री मेड गन,एक अदद पिस्टल .32 बोर कोल्ट मेड इन यूएसए, एक अदद पिस्टल .32 बोर फैक्ट्री मेड आँडिनेन्स, दो अदद जिन्दा कारतूस, नगद रुपया सहित लग्जरी कार बरामद
On
कुशीनगर। पीआरवी द्वारा 8/9 सितंबर की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत गोबरही बाजार चौराहे के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 02 युवतियों को 04 पहिया वाहन में बैठाकर कप्तानगंज की तरफ गये हैं । इस सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठन किया गया, जिसके के क्रम में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 घण्टे के अन्दर दोनों युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया गया।
घटना में शामिल 06 बदमाशों नागेन्द्र यादव पुत्र कुशहर यादव निवासी शिवपुर गनेशपुर थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया हाल मुकाम मीरा हास्पीटल फर्टिलाईजर रोड झुंगिया गेट गोरखपुर थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर, अश्वन सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी विशुनपुरा थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर, कृष तिवारी पुत्र काशी तिवारी निवासी मेडिकल कालेज झुंगिया गेट नरायन नगरी सेमरा नं0- 2 थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर, आर्थक सिंह पुत्र आदित्य सिंह निवासी बरही कोठी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर, अजीत सिंह पुत्र बृजनारायण सिंह निवासी सोहनी थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर , डा0 विवेक सेठ पुत्र श्याम दुलारे निवासी फर्टिलाईजर रोड झुंगिया गेट गोरखपुर थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से नकद रुपया कुल 63,600 भारतीय मुद्रा के, रुपया 410 नकद नेपाल राष्ट्र की मुद्रा, एक अदद रिपिटर 7 शाट पम्प गन 12 बोर फैक्ट्री मेड ( गैर लाइसेन्सी), एक अदद पिस्टल .32 बोर कोल्ट मेड इन यूएसए, एक अदद पिस्टल .32 बोर फैक्ट्री मेड आँडिनेन्स, दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 03 अदद फायरशुदा खाखा कारतुस 12 बोर, 06 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व 03 अदद फायरशुदा खोखा कारतुस .32 बोर, अपराध में प्रयुक्त 08 अदद मोबाइल फोन जैसे आईफोन, सैमसंग,रेडमी आदि, एक अदद नेपाली सिम एमसेल कम्पनी का, एक अदद पावर बैंक एप्पल, 03 अदद एटीएम कार्ड एसबीआई बैंक, अपराध में प्रयुक्त दो अदद चार पहिया वाहन टोयटा कम्पनी की फार्चूनर रजि0 यूपी 53 डीजेड 0777, फार्चूनर रजि0 यूपी 53 ईएम 9190 की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना रामकोला पर मुअस 388/2024 थाना रामकोला जनपद कुशीनगर पर पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए नर्तकियों को किए थे अगवा
अपराध का विवरण के बारे में बताया गया हैं कि घटना में सम्मलित एक अभियुक्त अजीत सिंह उपरोक्त के जन्मदिन के अवसर पर अपने अन्य 07 साथियो के साथ 08/09 सितंबर की रात्रि को थाना रामकोला क्षेत्र के ग्राम गोबरही चौराहे पर स्थित आर्केस्ट्रा डीजे पार्टी की 02 युवतियों का सरेआम असलहों से ताबडतोड फायरिंग करते हुए जन्म दिन पार्टी में डांस करने हेतु जन्म दिन पार्टी में एवं अन्य आयोजन हेतु अपहरण कर जबरदस्ती फार्चूनर में बैठाकर कप्तानगंज स्थित अभियुक्त अजित सिंह के मकान में ले गये थे । इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों युवतियों के सकुशल बरामद किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत थाना साइबर सेल मय टीम, प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना कोतवाली पडरौना मय टीम, आनन्द कुमार गुप्ता रामकोला थाना रामकोला मय टीम, सुशील शुक्ला थाना कोतवाली हाटा थाना रामकोला मय टीम, रवि राय थाना अहिरौली बाजार मय टीम, थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार थाना कप्तानगंज, उप निरीक्षक आलोक यादव स्वाट मय टीम शामिल रहे।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा दी गयी बाईट-
Tags: कुशीनगर
About The Author
Post Comment
आपका शहर
लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू यादव तीनों को जमानत मिली।
08 Oct 2024 16:57:52
नई दिल्ली। जेपी सिंह। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके...
अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
09 Oct 2024 17:32:20
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...
Comment List