बेसिक शिक्षा अधिकारी के करतूती से, त्रस्त है जनमानस

इनके अदालत में न्याय मिलना, बना टेढ़ी खीर

बेसिक शिक्षा अधिकारी के करतूती से, त्रस्त है जनमानस

सत्ता के मजबूत पकड़ के बदौलत,नहीं है इनको किसी भी प्रकार का डर व खौफ

अम्बेडकरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कहानी व करतूतों से वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं जब से इनकी तैनाती हुई है किसी भी पीड़ित व शिकायतकर्ता की बात वह मानने को तैयार ही नहीं रहते वह हमेशा अपने बात को ऊपर रखते हैं और किसी की बात को मानने को तैयार ही नहीं रहते हैं और जो ईमानदारी से अपनी बात को रखता है उसकी बात दर किनार कर देते हैं और जो बात झूठ फरेब रच कर उनके सामने पेश करता है उसकी बात को मान लेते वह सही गलत का अंतर ही नहीं कर पाते कौन अपने लिए कह रहा है और कौन दूसरे के न्याय के लिए कह रहा है। 
 
इनकी अदालत में इसका कोई मायने नहीं रखता एक न एक नए-नए कारनामे में सुर्खियों में बने रहते हैं एक तरफ से कह ली जाए की सत्ता के गलियारों में अपना मजबूत पकड़ रखने के बदौलत इनका कोई बाल बांका नहीं कर पा रहा है वह हमेशा अपनी मजबूत पकड़ रखने के कारण काफी दिनों से अपना हनक बरकरार पूरे जिले में रखते हुए नजर आ रहे हैं आपको हम बताते चलते हैं कि शिक्षा क्षेत्र अकबरपुर पंचायत अफजलपुर के कंपोजिट विद्यालय ताजनपुर में शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत किया गया था कि विद्यालय समय से न खुलना और समय के पहले ही बंद हो जाना शिक्षण में लाप्रवाही जैसे तमाम मामले की लिखित शिकायत शिकायतकर्ता द्वारा किया जा चुका है। 
 
लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद भी अभी तक पीड़ित को जांच आख्या नहीं दिया गया है और न ही विद्यालय के प्रति लापरवाही में सुधार के लिए कोई बदलाव नहीं अभी तक आ सका है यही हाल रहा तो बच्चों के भविष्य के साथ बड़ा ही घातक साबित होगा जिसका खामियाजा आने वाले कल का भविष्य को बर्बाद करने से कोई रोक नहीं सकता है।
 
बेसिक शिक्षा विभाग में जांच आख्या लेने के लिए भी,देना पड़ता है जन सूचना
 जब शिकायतकर्ता द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह के दरबार में शिकायतकर्ता पहुंचा तो वह अपनी बात को रखा उसकी बात तो सुन ली और सुनने के बाद उन्होंने कहा कि हम अपने अधिकारियों से जांच करवाते हैं उस दौरान शिकायतकर्ता के साथ-साथ गांव के प्रधान व विद्यालय के प्रबंध समिति अध्यक्ष, विद्यालय के पास पड़ोस के लोगों से जानकारी हासिल की जाएगी, लोगों को भी जांच के दौरान बुलाया जाएगा जो भी गलत होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की जांच विद्यालय के प्रति नहीं की गई है। 
 
इस तरह की लापरवाही विगत वर्ष भी शिकायत की गई थी लेकिन कार्रवाई शून्य ही रहा लेकिन जब वही शिकायत करता द्वारा कहा गया कि जो पिछले वर्ष शिकायत किया गया था उसका जांच आख्या दे दीजिए तो उन्होंने कहा कि इस तरह से शिकायतकर्ता को जांच आख्या नहीं दी जाती तो शिकायतकर्ता ने कहा कि तो फिर किस नियम से कहा हम आपको जांच आख्या नहीं दे पाएंगे आपको यदि लेना है तो जन सूचना के माध्यम से ले सकते हैं इसके अलावा आपको जांच आख्या नहीं दी जाएगी तो फिर शिकायतकर्ता ने कहा कि शिकायतकर्ता को भी आपके दरबार में जांच अच्छा लेने के लिए जन सूचना लगाना पड़ता है तो उन्होंने कहा कि हां हमारे यहां यह कानून बनाया गया है चाहे किसी की यहां इस तरह का कानून हो या न हो हमारे यहां इसी नियम से जांच अच्छा शिकायतकर्ता को दी जाती है।
 
सीएम की नजर कब पड़ेगा,भ्रष्ट हाकिम पर, जिससे पीड़ित को जागे न्याय की किरण
सूबे के मुख्यमंत्री का दौरा लगातार जिले में हो रहा है कि कहीं से कोई भी अधिकारी कहीं से कोई कमी गरीबों मजलूमों को न हो वह किसी भी व्यक्ति का काम न रोके वह हर अधिकारियों के पास जाकर बिना डरे वह अपना काम करवा सकता है लेकिन उसका उल्टा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां देखने को मिल रहा है कोई भी पीड़ित उनके दरबार में जाता है उसकी फरियाद नहीं सुनते हैं उल्टा ही उसको ही समझ कर वापस कर देते हैं वह निराश होकर वापस जाने को मजबूर हो जाता है आखिर इन पर कब होगी सीएम की नजर यह बड़ा ही चिंता का विषय किसी भी पीड़ित को न्याय देने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहे हैं वह अधिकारी की भाषा न बोलकर नेतागिरी की भाषा बोलते हैं जाइए हम देखवा लेते हैं लेकिन सबका सब झूठा ही साबित होता है कुछ नहीं करते हैं सिर्फ अपना समय जिले में गुजार रहे हैं। 
 
यह बोले एडीएम
अंबेडकरनगर अपर जिला अधिकारी सदानंद गुप्ता से दूरसंचार के माध्यम से वार्ता किया गया और मामले को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा यदि शिकायत किया गया होगा तो कुछ न कुछ कर्रवाई की गई होगी अभी हम व्यस्त हैं यह कह कर फोन को काट दिया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।