अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस को लेकर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन 

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस को लेकर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन 

अमेठी। सोसाइटी फॉर एनिमल हेल्थ एग्रीकल्चर साइंस एण्ड ह्यूमैनिटी सम्बद्ध नेहरू युवा केंद्र अमेठी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विचार गोष्टी का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अमेठी में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंजी० अनुराग शर्मा आयुध निर्माणी परियोजना एच० ए० कोरवा अमेठी, विशिष्ट अतिथि डा० शंकर लाल विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र डॉ भीम राव अंबेडकर सैटेलाइट कैंपस अमेठी, सभा अध्यक्ष  रामसहाय कश्यप एडवोकेट हाई कोर्ट बेंच लखनऊ सहित सरस्वती माता को मल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
 
इसके बाद नटरालिया वर्मा ने सरस्वती बंदना का गायन किया। सिवांशी सरोज टीम ने स्वागत और साक्षी कश्यप ने साक्षरता गीत गया। रागिनी और टीम ने साक्षरता पर नाटक मंचन किया।मुख्य अथिति इंजी० अनुराग शर्मा ने बच्चों की मंशा और क्या बनना चाहते है उसके बारे में पूछा और साथ ही कैसे उस पर आगे बढे उसकी जानकारी दी।डॉ० शंकरलाल ने साक्षरता के अवसर पर शिक्षक शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि शि से शिष्टता, क्ष से क्षमा  , क से कर्म की बात की।
 
अर्थात सभी को इसी के अनुकूल आचरण करना चाहिए।एडवोकेट राम सहाय कश्यप जी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। पूनम यादव वार्डन कम शिक्षिका ने सभी बच्चो द्वारा तैयार किया गया साक्षरता पर नाटक की सराहना की और अभिभावकों को कार्यक्रम में भागीदारी पर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन करने में अध्यापिका गण और अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।इंजी०, लालमणि कश्यप सदस्य, जिला युवा कार्यक्रम परामर्शदात्री समिति ने युवाओं के लिए संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त अभिवावको को गांव में जाकर साक्षरता के लिए प्रेरित करने की अपील की। 
 
मुख्य अतिथि महोदय ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र एवम मेडल देकर उनका उत्साह वर्धन किया।इसके उपरांत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सभाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह एवम अंगवस्त्र देकर इंजी ० लालमणि कश्यप संस्थापक  सोसायटी फॉर एनिमल हेल्थ एग्रीकल्चर साइंस एण्ड ह्यूमैनिटी सम्मानित किया।अन्त में सभाध्यक्ष ने अपना उद्बोधन के पश्चात सभा समाप्त की घोषणा किया।मंच का संचालन  चन्द्र पाल यादव ने किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।