श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल के 200 छात्रों ने KIRTI योजना के लिए दिया ट्रायल, स्कूल कबड्डी टीम रांची रवाना

पदमा स्थित साई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 500 से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा, खेलो इंडिया की पहल के तहत ओलंपिक के लिए होगा खिलाड़ियों का चयन

श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल के 200 छात्रों ने KIRTI योजना के लिए दिया ट्रायल, स्कूल कबड्डी टीम रांची रवाना

खेलों मे अपार संभावनाएं, श्रीदस बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी करियर बनाने के लिए प्रेरित करता हैं : प्राचार्य रोहित सिंह

बरही- देवचंदा मोड़ स्थित श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल के 200 विद्यार्थियों ने पदमा में स्थित साई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किरती योजना के तहत आयोजित ट्रायल में हिस्सा लिया। इस दौरान साई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कुल मिलाकर 500 से अधिक बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन किया। किरती योजना का उद्देश्य देशभर के प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान कर उन्हें आगामी ओलंपिक खेलों के लिए तैयार करना है। इस पहल का संचालन भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। साई कॉम्प्लेक्स के एथलेटिक कोच चंदन मेहता और आर्चरी कोच उधम सिंह ने श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और आशा जताई कि कई बच्चे इस योजना के तहत अगले दौर के लिए चयनित हो सकते हैं।
 
उन्होंने बताया कि श्रीदस स्कूल के कई बच्चे बेहद प्रतिभाशाली हैं और उम्मीद जताई  कि वे अगले चरण में चयनित हो सकते हैं। चयनित बच्चों को स्कूल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य रोहित सिंह ने कहा कि हम अपने छात्रों के समग्र विकास पर काम करते हैं। खेलों में भी आज अपार संभावनाएं हैं और हम बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी करियर बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी कबड्डी टीम आज रांची के लिए रवाना हो रही है, जहां वह अंतर-विद्यालयीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। बालक और बालिकाओं की टीमें अपने कोच के साथ यात्रा कर रही हैं। इस दौरान मौके पर स्कूल के सभी एथलीट, शिक्षक और कोच भी उपस्थित रहे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश
Internation Desk  भारत ने गुरुवार को अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारत के विदेश...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।