नौकरी का झांसा देकर युवक के साथ धोखाधड़ी, पुलिस ने 06 लोगों पर दर्ज किया केस; यह है पूरा मामला।

नौकरी का झांसा देकर युवक के साथ धोखाधड़ी, पुलिस ने 06 लोगों पर दर्ज किया केस; यह है पूरा मामला।

बस्ती। जनपद में नौकरी के नाम पर एक युवक से धोखाधड़ी कर ढाई लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। यहां कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन नामजद समेत 06 लोगों पर केस दर्ज किया है छावनी थाने के पूरे गंगाराम उर्फ पूरे सिंह निवासी गया प्रसाद वर्तमान में बड़ेवन में रहते हैं। उनका आरोप है कि विपक्षियों ने नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी की। नौकरी के नाम पर उनसे पांच लाख रुपये ले लिए। नौकरी नहीं लगी तो रुपये वापस मांगे। उनके खाते में कुछ रुपये वापस कर दिए गए, लेकिन ढाई लाख रुपये नहीं दिए। बार-बार रुपये वापस मांगने पर वादा किया शेष रकम जल्द लौटा देंगे और इसके लिए सादे स्टॉप पर हस्ताक्षर भी कराया।
 
आरोप है कि 25 जुलाई की शाम पांच बजे कटरा में स्कार्पियो में सवार होकर कुछ लोग आए और उन्हें जबरन गाड़ी बैठा लिया। बड़ेवन स्थित मकान की दूसरे मंजिल पर ले जाकर मारापीटा। जातिसूचक व अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महेंद्र यादव, सचिन यादव, अनंत कुमार निवासी गोपियापार थाना कप्तानगंज व तीन अन्य अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश
Internation Desk  भारत ने गुरुवार को अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारत के विदेश...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।