टैबलेट पाकर विद्यार्थी हुए डिजिटल रूप से दक्ष

टैबलेट पाकर विद्यार्थी हुए डिजिटल रूप से दक्ष

देवरिया। शहर के बीआरडीपीकॉलेज में डीजी शक्ति के तहत, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आठवा टैबलेट/ स्मार्ट फ़ोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी डीजी शक्ति डॉ. हृदय कुमार के द्वारा सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रमापति राम त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि डॉ बृजेश कुमार त्रिपाठी, प्राचार्य, हीरालाल पी जी कॉलेज, खलीलाबाद, संतकबीरनगर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर शरद चंद मिश्र ने किया।
 
पूर्व सांसद ने कहा कि ये उपकरण तकनीकी रूप से आपको सूचना प्रदान जरूर करेगा इसके साथ साथ आपको उस सूचना को ज्ञान में बदलना होगा, क्योंकि सूचनाएं, ज्ञान तभी होंगी जब वो मानवहित में उपयोग होगी। हमें तकनीकी विस्तार पर तो जोर देना ही है साथ ही समावेशी सोच को भी साकार करना है। सरकार की आधुनिक शिक्षा नीति के प्रति दृष्टिकोण व दृढ़शक्ति से अवगत कराया तथा कहा कि ज्ञान की अभिवृद्धि तकनीकी संसाधनों से मात्रात्मक व गुणात्मक दोनों ही रूप से बढ़ाई जा रही है। जिसमे विशेष तौर पर स्मार्टफोन, टैबलेट इत्यादि का महत्व और बढ़ जाता है।
 
विशिष्ट अतिथि डॉ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आधुनिक युग मे आधुनिक तकनीकी से सुदृण होना होगा। भारत सरकार व प्रदेश सरकार के संयुक्त सहयोग से तकनीकी दक्ष कार्यक्रम एक लंबे समय से फलीभूत हो रहा है।  कार्यक्रम में प्रो. विनय कुमार रावत, प्रो सुभाष कुमार, डॉ समरेंद्र शर्मा, प्रो रजनीश कुमार, डॉ सतीश चंद्र वर्मा, डॉ जी सी तिवारी, डॉ नीलेश उपाध्याय, डॉ विजयपाल, डॉ अमरनाथ, डॉ देवेंद्र यादव, डॉ अमरेंद्र सिंह, इत्यादि शिक्षक, छात्र -छात्राये उपस्थित रहे।
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel