चहल्लुम व श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत बैठक संपन्न
On
भदोही -जिलाधिकारी विशाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में 25 अगस्त को चहल्लुम व 26 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण जन्नमाष्टमी दिनांक 26.08.2024 एवं चहल्लुम का त्यौहार दिनांक 25.08. 2024 को मनाया जायेगा। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न मन्दिरों, घरों में झाकियों लगायी जाती है तथा भजन-कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यकमों का आयोजन किया जाता है।
झाकियों के दर्शनार्थ देर रात्रि तक महिला-पुरूष, बच्चों का आवागमन चलता रहता है। सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने नगरीय निकाय क्षेत्र में साफ सफाई, चूना छिड़काव करवाते हुए आदि आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि ताजिया व जन्माष्टमी झांकी लगने वाले रास्तों पर जो तार जर्जर या लटके हो उन्हें अविलंब दुरुस्त कर लिया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि दोनों त्योहारों के दृष्टिगत सभी पीएचसी व सीएचसी को सतर्क व डाक्टरों को उपलब्ध रहने हेतु निर्देशित किया गया है। खाद्य विभाग की टीम मिष्ठान, फास्ट फूड इत्यादि खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों के खादय पदार्थ की सैंपलिंग करें जिससे मिलावटी व नकली चीज ना विक्रय हो।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि उक्त त्यौहार के अवसर पर असामाजिक तत्वों / कट्टर पंथियों पर पुलिस बलों द्वारा सतत निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि पीस कमेटी की बैठक बुलाकर यदि कोई विवादित बिंदु हो तो उसे तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें। विगत वर्षों में भी यदि कोई विवाद हुआ हो तो भी उसका आकलन कर आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन से भी निगरानी सुनिश्चित करें। कहीं भी आगजनी के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग की टीम एक्टिव मोड में रहे।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जनपद के सभी गो आश्रय स्थलों पर गो पूजन कार्यक्रम सहित आयोजित होने वाले संपूर्ण कार्यक्रम के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जनपद के कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली बच्चों को गो आश्रय स्थानों पर भ्रमण कराते हुए गोपालन के प्रति संवेदनशील बनाते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार एवं गोपालन के महत्व से अवगत कराया जाएगा। उपायुक्त स्वत रोजगार राजाराम के नेतृत्व में गाय के गोबर से बने दिए, राधा कृष्ण की मूर्तियां आदि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तैयार कराकर स्थानीय बाजारों में विक्रय हेतु उपलब्ध कराया जाएगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List