अधिवक्ता संघ जलालपुर ने पश्चिम बंगाल में हुए घृणित कार्य के विरोध में तहसील प्रशासन को सौंपा ज्ञापन 

अधिवक्ता संघ जलालपुर ने पश्चिम बंगाल में हुए घृणित कार्य के विरोध में तहसील प्रशासन को सौंपा ज्ञापन 

जलालपुर अंबेडकर नगर।अधिवक्ता संघ जलालपुर में पश्चिम बंगाल प्रशिक्षू डॉक्टर मौमिता देवनाथ के साथ बलात्कार एवं उनकी हत्या के विरोध में जलालपुर बार एसोसिएशन जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश की बैठक हुई । जिसमें उक्त घटना की घोर निंदा की गई और मांग की गई कि हत्यारे /बलात्कारी को अभिलंब कठोर दंड दिया जाए। यह भी मांग की गई कि जिस तरह से पूरे देश के अंदर महिलाओं/ बेटियों के साथ बलात्कार, हत्या की घटना आये दिन हो रही है वह सब समाज के माथे पर कलंक है।
 
अधिवक्ता संघ जलालपुर ने अधिवक्ता संघ कक्ष में उक्त कृत्य के विरोध में हाथ पर काली पट्टी बांधकर अधिवक्ता कक्ष में मौन धारण के पश्चात तहसील परिसर से पैदल मार्च करते हुए तहसील प्रांगण में पहुंचकर नजारत विभाग के अधिकारी साधु राम दुबे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञातव्य हो कि तहसील परिसर में आला अधिकारियों की अनुपस्थित होने के कारण नजारत विभाग के अधिकारी साधु राम दुबे को ज्ञापन सौंपा गया। पैदल मार्च के दौरान हत्यारों को फांसी दो, रेप हत्या बंद हो, आदि नारों के साथ शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते हुए नजारत विभाग के अधिकारी साधु राम दुबे को ज्ञापन सौंप कर घृणित कार्य का विरोध किया।
 
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में बैठक व पैदल मार्च किया गया। महामंत्री जगदीश यादव, विजय राव, उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, देवानंद द्विवेदी, मुलायम सिंह यादव, ललित नारायण मिश्रा, संत प्रसाद पांडे, सत्य प्रकाश मिश्रा, राजपथ सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह, कृपा शंकर मौर्य, सेवाराम वर्मा, अर्जुन प्रसाद मौर्य, पंकज कुमार मिश्रा समेत भारी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel