मूसलाधार बारिश से किसानों की मिर्च की खेती बर्बाद होने के कगार पर

मूसलाधार बारिश से किसानों की मिर्च की खेती बर्बाद होने के कगार पर

सीखड़, मीरजापुर। क्षेत्र में हों रही मूसलाधार बारिश से किसानों की मिर्च की नर्सरी चौपट होने के कगार पर पहुंच गई है। क्षेत्र में चार दिन से हों रही बारिश किसानों पर मुसीबत ढां रही है। बताते हैं कि सीखड़ क्षेत्र में मिर्च की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है, जिसकी नर्सरी 15जून से 25जून के बीच में डाली जाती है। पौधे नर्सरी में तैयार होने के बाद किसान 10अगस्त से खेतों में रोपाई करते हैं।
 
सीखड़ गांव के मोनू सिंह,प्रमोद सिंह, अमरेश सिंह किसानों ने बताया कि क्षेत्र में हाइब्रिड मिर्च की खेती बड़े पैमाने पर किसान करते हैं जिसमें सनाया,नामधारी आद्या जैसी कंपनियों के बीज शामिल हैं जिसकी किमत 300रुपए से लेकर 450रुपए पर 10ग्राम होते हैं वही गोरइयां गांव के अमित तिवारी ने बताया कि बारिश अधिक होने से पौधे नर्सरी में गलने लगें हैं यदि मौसम इसी तरह रहा तो किसानों के 50प्रतिशत पौधे गल जायेंगे। जिससे आने वाले दिनों में किसानों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ेगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।