माध्यमिक विद्यालयीय खेल प्रतियोगिता को लेकर बैठक सम्पन्न 

माध्यमिक विद्यालयीय खेल प्रतियोगिता को लेकर बैठक सम्पन्न 

लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के बैसवारा इंटर कॉलेज में लालगंज जोन की खेल-कूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बैठक की गई।  जोन प्रभारी सोमेश सिंह और सदानंद श्रीवास्तव के बैठक का नेतृत्व में किया। जोन के अंतर्गत आने वाले 50 से अधिक विद्यालयों के खेल शिक्षक बैठक में मौजूद रहे।  जिला सचिव अजय सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विद्यालयों को अपने विद्यालय, खेल शिक्षक व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्र छात्राओं का आनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। जिससे नेशनल स्तर पर अर्हता को लेकर कोई व्यवधान न हो सके।
 
उन्होंने सरकार की ओर से खेल के लिए विद्यालयों और छात्र छात्राओं को दिये जाने वाले प्रोत्साहन के सबंध में भी जानकारी दी। नये नये खेलों के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। जोन प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा जोन के जो भी विद्यालय अपने नेतृत्व में किसी भी प्रतियोगिता को कराना चाहते हों तो वे अपने विद्यालय के नेतृत्व में आयोजित करवा सकते हैं। उनको जोन की ओर से पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।
 
इस मौके पर ऐहार इण्टर कालेज के सुजीत कुमार, इण्टर कालेज बाजपेयीपुर के बृजेश यादव, इण्टर कालेज पूरे भैरों मिश्र से सुरेश बहादुर सिंह , इण्टर कालेज अम्बारा पश्चिम से देवेश अग्निहोत्री, शिवानी गुप्ता, अमिता सिंह, नयनतारा, कृष्णा सिंह, महेश प्रताप, मेवालाल, रणबहादुर आदि खेल शिक्षक मौजूद रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel