दजनों परिवार के घर पर चले बुल्डोजर ,बेघर हुए दजनों परिवार आयुक्त को दिया ज्ञापन

कर्ज लेकर रजिस्ट्री कराई जमीन में बने आशियाने पर ग्रहण, किराए के मकान में साहब कैसे हो गुजरा : आशादेवी

दजनों परिवार के घर पर चले बुल्डोजर ,बेघर हुए दजनों परिवार आयुक्त को दिया ज्ञापन

 गोरखपपुर । मेहनत मजदूरी करके मिले धन से बैनामा कराकर काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से छाँव लेने हेतु बने मकान को तोड़े जाने से आहत लोगो द्वारा मण्डलायुक्त से मिलकर गुहार लगाया तथा अपनी जमीन व मकान.को बचाने.की फरियाद की।मामला गोरक्षनाथ न्यू कालोनीम नरकटहा जैतपुर का है। सतेंद्र कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कालोनी में छोटे छोटे 69 लोगो की आवासीय रजिस्ट्री जो सन 2016 से 2022 तक कि है जिसमें 14 मकान अपने मजदूरी व कर्ज की व्यवस्था के आधार.पर मकान बनाकर अपने परिवार के साथ जीवन यापन करते चले आ रहे थे 
 
जिसमे गरीब और मजदूर किस्म के लोग रहते है जो अपनी जमीन का किस्त और सूद पर लिया पैसा अभी भी चुका नही पाये इसी इनके सामने घोर संकट यह उत्पन्न हो गया कि सभी मकान
बिना नक्शा पास के बना है और इसी आधार पर गिरा दिया गया जिससे हम सभी लोग किराए के मकान पर रहने को मजबूर हैं  इसलिए हम लोगो को  नक्शा पास करा कर पुनः निर्माण की अनुमति दिया जाना आवश्यक है
 
वहीं मीडिया से रोती हुई महिला आशा ,मीना इंदु देवी  ने बताया  खून पसीने से खरीदी गयी जमीन पर फिर मकान बनवाया, जिसपर पर गिड़ा प्रशासन  बुल्डोजर चलवा कर ध्वस्त कर दिया । आज के दिन किराए के मकान में रहती हूं, जीवन गुजारना मुश्किल हो गया ह , वही , वही अरुण कुमार मिश्रा सतेंद्र सिंह राम मिलन यादव सहित दजनों लोगो ने  बताया 69 लोगों ने आवासीय रजिस्ट्री 2016 से 2022 के बीच  बैनामा करवा कर मकान बनवा कर रहने लगे, गिड़ा प्रशासन नक्शा न पास रहने के दशा में ध्वस्त कर दिया , अब दजनों परिवार किराए के मकान में रहने पर मजबूर है ,लगातार अधिकारियो से गुहार लगा चुके, फिर अंतिम आस पर आयुक्त से गुहार लगाया गया । ज्ञापन के दौरान सत्येंद्र कुमार सिंह, रामकरन यादव, अरुण मिश्रा, संतोष सिंह सुनील जायसवाल, रवि जायसवाल, तथा उनके साथ उपस्थित लगभग 50 लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।