प्राइवेट आई0टी0आई0 हण्डिया,  परिसर में रोजगार मेले का आयोजन 8 अगस्त को।

प्राइवेट आई0टी0आई0 हण्डिया,  परिसर में रोजगार मेले का आयोजन 8 अगस्त को।

स्वतंत्र प्रभात 
प्रयागराज।
 
 
  क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज द्वारा आशा प्राइवेट आई0टी0आई0, हिंगुनगर बाजार, धोबहा रोड, हण्डिया, प्रयागराज परिसर में दिनांक 08.08.2024 को प्रातः 10ः00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। इस मेले में निजी क्षेत्र की विज़न इण्डिया प्रा0लि0 कम्पनी द्वारा सुजुकी मोटर्स, गुजरात के लिए लगभग 200 विभिन्न रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेगी ।
 
इस रोजगार मेले में समस्त ट्रेड में आई0टी0आई0 उत्तीर्ण, आयु सीमा 18 से 24 वर्ष के अभ्यर्थी अपने समस्त अभिलेखों के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थी रिक्तियों से सम्बन्धित विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल  rojgaarsangam.up.gov.in पर प्राप्त कर सकते हंै। इस मेले में प्रतिभाग हेतु यात्रा भात्ता देय नहीं होगा। यह जानकारी सहायक निदेशक, सेवायोजन प्रयागराज ने दी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|