किशोरी की अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल

किशोरी की अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल

अयोध्या। मवई थाना पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी को अगवा करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी युवक को पुलिस ने दुल्लापुर से नेवरा जाने वाले मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। किशोरी की मां  ने ने बीते 2 अगस्त को बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
थानाध्यक्ष मवई संदीप त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर में किशोरी की मां ने आरोप लगाया था कि दो अगस्त की सुबह बेटी घर से गायब हो गई थी। गायब उस वक्त हुई थी जब किशोरी की मां धान की निराई करने खेत गई थी, तथा पिता ऑटो चलने चला गया था।
मां खेत से जब वापस आई तो बेटी की इधर-उधर खोज की। लेकिन कहीं पर कोई पता नहीं चला। गांव के कुछ लोगों ने उससे बताया कि आपकी बेटी शैलेंद्र यादव के साथ गई है। जानकारी के बाद किशोरी की मां थाने पहुंच कर आरोपी शैलेंद्र यादव उर्फ मुन्ना पुत्र के शव राम निवासी बाबूपुर थाना पटरंगा के विरुद्ध  तहरीर दिया था। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
 
उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, कांस्टेबल अनूप चौधरी
ने किशोरी समेत युवक को आज बरामद कर लिया। और थाने ले आए जहां से किशोरी का मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं आरोपी युवक के खिलाफ विधि कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel