मवेशी के कुचलने से युवक की मौत
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात
नितिन कुमार कश्यप सिराथू
सिराथू कौशाम्बी।
कड़ाधाम थाना क्षेत्र के दारानगर कस्बे में एक दुखद हादसे में युवक की मौत हो गई। राधा कृष्ण नगर वार्ड नंबर 4 निवासी राजू सोनकर (32) पुत्र बाबू राम की मृत्यु पशु बाडे में मवेशी के पैरों तले कुचलकर मौत हो गई यह घटना उस समय हुई जब वह भोर मे जब मवेशियों को चारा देने के लिए बाड़े में गया था।
परिजनों ने बताया की सुबह जब पिता बाबू राम उठे तो उन्होंने देखा की राजू घर में नहीं था मवेशियों की आवाज़ें सुनकर उन्हें लगा की शायद राजू ने आज चारा नहीं दिया। जब वह बाड़े पर पहुंचे तो राजू को जमीन पर पड़ा पाया। बरसात के कारण बाड़े मे कीचड़ हो गया था और मवेशियों के खुरों के कुचलने के कारण उसकी मौत हो गई थी । उसको तुरंत अस्पताल ले जाय गया जहाँ डॉक्टरों नेउसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कारवाई शुरू कर दी है थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की परिवार ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है और इससे एक दुर्घटना के रूप में तहरीर दी है शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया हैं विधिक कारवाही जारी है।
Comment List