सांसद को ग्रामीणों ने पानी निकासी समस्या से कराया अवगत, सांसद ने क्षेत्र भ्रमण कर जल्द निदान का दिया भरोसा
मल्लाह टोली, रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर आवागमन में ग्रामीणों को हो रही है परेशानी
On
बरही बरसात आते ही बरही प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जल जमाव और पानी निकासी की समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है। जल जमाव और निकासी की समस्याओं के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर सांसद मनीष जायसवाल से फरियाद लगाई। जिस पर सांसद ने तत्काल पहल करते हुए बरही प्रखंड के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान बरही चौक पर मंड़ल अध्यक्ष अमित साहू के अगुवाई में भजपाइयों ने सांसद मनीष जायसवाल का स्वागत किया।
साथ में बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव उपस्थित रहे। इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने मल्लाह टोला में नाली निर्माण, इंस्पेक्टर बंगला, रेलवे स्टेशन रोड में नाली निर्माण की समस्या से अवगत हुए। ग्रामीणों ने बताया कि पानी भरने से लोगों का आवागमन दूभर हो गया। अभी भी कई जगह पर पानी भरा है। सड़कों एवं गलियों पर जगह-जगह पानी की निकासी नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी हो रहा है। वाहनों के आवागमन के दौरान सड़क के गंदे पानी का छींटा लोगो पर पड़ रहा है।
सांसद मनीष जायसवाल ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान का भरोसा दिया। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप रजक, युवा नेता आकाश जायसवाल, मुखिया प्रतिनिधि टिंकू आलम, गोलू सिंह, मनितोष यादव, अशोक यादव, बिपिन सिन्हा, सचिन यादव, कार्तिक भगत, मो इमरान, सिक्की सहित अन्य सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
हाईकोर्ट ने फर्जी हस्ताक्षर करने वाले आरोपी को अग्रिम जमानत देने से किया इंकार।
10 Sep 2024 17:08:06
खनन माफिया महेंद्र गोयनका ने रची थी गोलमाल की कहानी।
अंतर्राष्ट्रीय
रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
09 Sep 2024 17:08:37
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...
Comment List