अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस का "घेरा डालो - डेरा डालो" प्रदर्शन।

राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन।

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस का

प्रयागराज। प्रयागराज के अधिकांश इलाकों में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शनिवार को कांग्रेसजनों का सामूहिक "घेरा डालो - डेरा डालो" विरोध प्रदर्शन दोपहर 12:00 बजे कर राज्यपाल सम्बोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट कार्यालय पर सौपा इसके पहले जिलाधिकारी कार्यालय पर कांग्रेस जन हाथों में बैनर झंडा लेकर इकट्ठा हुए बिजली पानी देना सके जो वह सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है।
 
 अघोषित बिजली कटौती बंद करो प्रदेश सरकार मुर्दाबाद योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया उसके उपरांत सिटी मजिस्ट्रेट प्रदर्शन स्थल पर आकर ज्ञापन लिया । ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राजपाल से मांग किया गया की प्रयागराज में घोषित विद्युत कटौती बंद किया जाए बिजली विभाग की मनमानी के कारण जहां एक और उत्तर प्रदेश सरकार कह रही थी 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराया जा रहा है विशेष कर किसानों को जबकि धान की रोपाई चल रही है रोपाई के बाद सिंचाई बरसात न होने के कारण आवश्यक हो गया है कि बिजली व्यवस्था व्यवस्थित तरीके से चलाई जाए नहीं तो फसल सूखने की आशंका बनी हुई है। 
 
वक्ताओं ने मांग किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनके अधीन कर्मचारियों आपसे गुडबाजी में परेशान है वह जनता और किसानों का मदद करने करने के बजाय अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं वक्ताओं ने कहा बिजली व्यवस्था तत्काल व्यवस्थित ढंग से बिना कटौती के सुनिश्चित न किया गया तो कांग्रेस जन सड़क पर उतरकर आंदोलन करें कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संजय तिवारी जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र  प्रयागराज, गंगापार: उपाध्यक्ष राकेश पटेल,एहतेशाम अहमद,शजादुल हक,रजनीश विश्राम दास, शाहनवाज असलम ,सुनील यादव ,रोहित कुशवाहा ,श्रीमती राजेश्वरी पटेल,धीरज विश्वकर्मा नफीश अहमद, नरेंद्र आदिवासी, मुन्ना पेंटर ,शीश अहमद,नन्द लाल पासी ,मनीष गोंड ,मुन्ना यादव ,कार्तिकेय पांडेय, कुलदीप वैश्य, सौरभ चौधरी,अमन राज पासी, अब्दुल सत्तार, लल्लन सिंह,शिव प्रताप कुशवाहा ,संतोष सिंह ,दिनेश शर्मा ,पुन्नू लाल पटेल, मुदाशिर अहमद, राज कुमार वर्मा, अरूण पाण्डेय, राम मूर्ति प्रजापति, सहित कांग्रेस जन उपस्थिति रहे ।
 
 
   
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।