क्लीनिक के नाम पर चल रहा 10 बेड का अस्पताल स्वास्थ्य विभाग बना अंजान
मरीज की जिंदगी बचाने के बजाय अस्पताल संचालक रोगियों को दर्द देकर धन वसूली में लगे हैं
On
जहां देखो वहां कुकुरमुत्ता की तरह नर्सिंग होम खुल गए हैं ना डॉक्टर हैं ना कंपाउंड है ना नर्स है
कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार में लकवा सेंटर के पास अब एक और नया क्लीनिक बीते कई वर्षों से संचालित हो रहा है इस क्लिनिक की आड़ के दस बेड का अस्पताल बीते कई वर्षों से संचालित हो रहा है जहां मरीजों के इलाज के नाम पर चिकित्सक मौजूद नहीं है कम पढ़े लिखे लोग कथित चिकित्सक यहां मरीजों का इलाज करते हैं जिससे मरीजों का मर्ज ठीक होने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जाता है फिर उन्हें रेफर किया जाता है और बड़े अस्पतालों से बड़ा कमीशन वसूल जाता है लेकिन फिर भी मर्ज ठीक नहीं होता है मरीज की जिंदगी बचाने के बजाय अस्पताल संचालक रोगियों को दर्द देकर धन वसूली में लगे है।
आखिर कथित चिकित्सकों के द्वारा नर्सिंग होम का संचालक कई वर्षों से कैसे किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अभी तक इस अवैध अस्पताल को बंद करने में क्या कार्रवाई कर रहे हैं इस अस्पताल के संचालक को देखने के बाद स्वास्थ्य विभाग पर भी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं अस्पताल में डिग्री होल्डर फार्मासिस्ट नहीं है पढ़ी लिखी नर्स नहीं है योग्य कंपाउंड नहीं है लेकिन उसके बाद दस बेड कब अस्पताल का संचालन किए जाने से पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े हैं कि कैसे अंधेर गर्दी मची है जहां देखो वहां कुकुरमुत्ता की तरह नर्सिंग होम खुल गए हैं।
ना डॉक्टर हैं ना कंपाउंड है ना नर्स है लेकिन फिर भी कथित चिकित्सक बड़े-बड़े मर्ज के इलाज करने का दावा कर मरीजों को लूट रहे हैं जहां मरीजों का मर्ज ठीक होने के बजाय उन्हें मौत मिल रही है क्षेत्र के लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लकवा सेंटर के पास मनौरी में संचालित क्लीनिक की आड़ में इस नए अस्पताल की जांच कर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
29 Apr 2025 16:51:39
कानपुर। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी एवं पार्षद योगेन्द्र शर्मा के...
अंतर्राष्ट्रीय
27 Apr 2025 17:46:50
क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर, असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी, नेपाल सीमावर्ती थाना को0 जरवा पुलिस व एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में शांति...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List