पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोच कर भेजा जेल

पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोच कर भेजा जेल

जलालपुर,अम्बेडकरनर। बच्ची के साथ दुष्कर्म करने से मामले में त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कुछ घंटे बाद ही आरोपी को दबोच कर न्यायालय हेतु भेज दिया है। मामला जैतपुर थाने के एक गांव का है। बच्ची के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि रवि किशन निवासी बंदीपुर थाना जैतपुर एक मनबढ़ और दबंग किस्म का आदमी है। बीते गुरुवार को जब पीड़ित पिता अपनी दुकान पर था तब आरोपी मोबाइल चार्ज करने के बहाने उसके घर गया तथा उसकी तीन वर्षीय पुत्री का हाथ पकड़ कर दुकान पर घुमाने के बहाने उसकी पत्नी के पास से लेकर चला आया।
 
नियत खराब होने की वजह से वह बच्ची को पास के ही मंदिर के पीछे ले गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।बच्ची के चीख पुकार सुनकर लोगों को अपनी ओर आता देख आरोपी रवि किशन बच्ची को छोड़कर फरार हो गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता तथा पॉक्सो एक्ट कि विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज करने के पश्चात जैतपुर पुलिस द्वारा बड़ी सरगर्मी से वांछित की तलाश की जा रही थी।
 
अंततः पुलिस द्वारा आरोपी रवि किशन उर्फ छोटू पुत्र रामअजोर निवासी ग्राम बंदीपुर थाना जैतपुर को शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे जैतपुर बाग के पास से गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा, हेड कांस्टेबल रंजीत यादव तथा कांस्टेबल अरविंद कुमार की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के परिजनों को सूचित करते हुए पुलिस द्वारा आरोपी को विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय के सम्मुख भेज दिया गया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel