रोजगार की तलाश में करेल जाते समय रास्ते से लापता सिसिबर गांव के युवक। परिवार में मचा हाहाकार।
On
असम धेमाजी जिले से संजय नाथ की खास रिपोर्ट 3 अगस्त। रोजगार की तालाश में हर साल असम से युवा दूसरी राज्यों में जाकर लापता होने की खबर अक्सर अख़बारों की सुर्खियों में देखाई देते हैं। ऐसे ही एक खबर से पुनः हलचल मच गई है सिसिबर गांव में। खबर अनुसार सिसिबरगांव राजा चक्र अंतर्गत श्रीपानी पंचायत के 2 नों उदयपुर गांव के कुंभ कोंवर उम्र 44 बर्ष गत 27 जुलाई, 2024 को रोजगार के तालाश में चार लोगों के साथ डिब्रूगढ़ के बानीपुर रेलवे स्टेशन से विवेक एक्सप्रेस से केरल के लिए रवाना हुए। लेकिन रास्ते में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा नामक स्टेशन से लापता हो जाता है।
परिवार के लोगों ने जानकारी दिये अनुसार प्रशाव करने के लिए ट्रेन से उतरे थे लेकिन लौट कर नहीं आया। साथ मे जा रही चार लोगों ने कुंभ कोंवर को ढूंढने की कोशिश की लेकिन मिला नहीं। तब से लापता है। इदर परिवार के लोगों ने इस संदर्भ में बानीपुर रेल पुलिस को एक लिखित शिकायत दर्ज कराया। कुंभ रेल से उतारते समय एक हाफ पैंट पेहेन हुए थे।
परिवार के सदस्यों एवं पत्नी ने असम के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है एवं यदि किसी के पास कोई जानकारी या जानकारी मिले तो कृपया नजदीकी के पुलिस स्टेशन या परिवार के 9101742843 पर संपर्क करने के लिए विनम्र आह्वान किया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
22 Apr 2025 22:14:55
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज। इफको फूलपुर इकाई की टीम ने गाँव चांदोपारा, हंड़िया में जाकर किसान चौपाल लगाया जिसमें किसानों...
अंतर्राष्ट्रीय
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
खबरें

Comment List