नेता प्रतिपक्ष की जाति पूछने पर भड़के कांग्रेसी, अनुराग ठाकुर के पुतले पर फूटा गुस्सा
On
बस्तीl लोकसभा में चर्चा के दौरान भाजपा नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से उनकी जाति पूछे जाने पर नाराज कांग्रेसियों ने अनुराग ठाकुर का पुतला फूंककर भाजपा के नफरती एजेंडे का विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा जबसे राहुल गांधी ने जातिगत गणना की बात की दलित की पिछड़ों के प्रति भाजपा की विरोधी मानसिकता बाहर आ चुकी है।
भाजपा कतई नही चाहती कि समाज के कमजोर, पिछले व दलितों को मुख्य धारा में लाकर उन्हे भी अगली पंक्ति में शामिल किया जाय जिससे वे विभिन्न क्षेत्रों में परचम फहरा सकें। राहुल गांधी से उनकी जाति पूछकर अनुराग ठाकुर ने संसदीय संवाद एवं चर्चा के स्तर को निहायत निम्न स्तर पर ला दिया है। अनुराग ठाकुर को देश का भ्रमण कर मजदूरों, महिलाओं, छात्रों, बेरोजगारों, किसानों तथा बेबस, लाचार लोगों से राहुल गांधी की जाति पूछनी चाहिये जो देश की तकदीर बदलने के लिये उनके साथ खड़े हैं।
प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कहा देश की जनता राहल गांधी की जाति जानती हैं, उत्पीड़न से कराहती महिलायें, रोजगार के लिये दर दर भटक रहे युवा, मणिपुर से आ रही चीख, किसानों की हाडतोड़ मेहनत, अग्निवीर योद्धा, यात्रियों का बोझ उठा रहे कुली और लोगों के जूतों में पालिश कर अपना परिवार चलाने वाले मोची को राहुल गांधी की जाति पता है। अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति पूछकर घटिया संसदीय परंपरा की शुरूआत की है। भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व को तुरन्त उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिये।
कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय के आवाह्न पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां से पैदल चलकर नेहरू तिराहा पहुंचे और पूर्व केन्द्रीय मंत्री का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया। पुतला फूंकते समय मुख्य रूप से गिरजेश पाल, अशोक श्रीवास्तव, गंगा प्रसाद मिश्रा, शकुन्तला देवी, डा. मारूफ अली, महेन्द्र श्रीवास्तव, शेर मोहम्मद, यशराज के.के., सलाउद्दी बित्तन, सर्वेश शुक्ल, मो. अशरफ अली, विनय तिवारी, शौकत अली नन्हू, लक्ष्मी यादव, डीएन शास्त्री, बृजेश कुमार पाण्डेय, रविन्द्र, जगदीश शर्मा, दूधनाथ पटेल, अमित कुमार, गंगाराम, डा. वाहिद अली, समसुद्दीन, उमाशंकर सिंह, मो. अशरफ अली, बबलू गुप्ता आदि मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
15 Jun 2025 13:55:55
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List