नेता प्रतिपक्ष की जाति पूछने पर भड़के कांग्रेसी, अनुराग ठाकुर के पुतले पर फूटा गुस्सा

नेता प्रतिपक्ष की जाति पूछने पर भड़के कांग्रेसी, अनुराग ठाकुर के पुतले पर फूटा गुस्सा

बस्तीl लोकसभा में चर्चा के दौरान भाजपा नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से उनकी जाति पूछे जाने पर नाराज कांग्रेसियों ने अनुराग ठाकुर का पुतला फूंककर भाजपा के नफरती एजेंडे का विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा जबसे राहुल गांधी ने जातिगत गणना की बात की दलित की पिछड़ों के प्रति भाजपा की विरोधी मानसिकता बाहर आ चुकी है।
 
भाजपा कतई नही चाहती कि समाज के कमजोर, पिछले व दलितों को मुख्य धारा में लाकर उन्हे भी अगली पंक्ति में शामिल किया जाय जिससे वे विभिन्न क्षेत्रों में परचम फहरा सकें। राहुल गांधी से उनकी जाति पूछकर अनुराग ठाकुर ने संसदीय संवाद एवं चर्चा के स्तर को निहायत निम्न स्तर पर ला दिया है। अनुराग ठाकुर को देश का भ्रमण कर मजदूरों, महिलाओं, छात्रों, बेरोजगारों, किसानों तथा बेबस, लाचार लोगों से राहुल गांधी की जाति पूछनी चाहिये जो देश की तकदीर बदलने के लिये उनके साथ खड़े हैं।
 
प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कहा देश की जनता राहल गांधी की जाति जानती हैं, उत्पीड़न से कराहती महिलायें, रोजगार के लिये दर दर भटक रहे युवा, मणिपुर से आ रही चीख, किसानों की हाडतोड़ मेहनत, अग्निवीर योद्धा, यात्रियों का बोझ उठा रहे कुली और लोगों के जूतों में पालिश कर अपना परिवार चलाने वाले मोची को राहुल गांधी की जाति पता है। अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति पूछकर घटिया संसदीय परंपरा की शुरूआत की है। भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व को तुरन्त उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिये।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय के आवाह्न पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां से पैदल चलकर नेहरू तिराहा पहुंचे और पूर्व केन्द्रीय मंत्री का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया। पुतला फूंकते समय मुख्य रूप से गिरजेश पाल, अशोक श्रीवास्तव, गंगा प्रसाद मिश्रा, शकुन्तला देवी, डा. मारूफ अली, महेन्द्र श्रीवास्तव, शेर मोहम्मद, यशराज के.के., सलाउद्दी बित्तन, सर्वेश शुक्ल, मो. अशरफ अली, विनय तिवारी, शौकत अली नन्हू, लक्ष्मी यादव, डीएन शास्त्री, बृजेश कुमार पाण्डेय, रविन्द्र, जगदीश शर्मा, दूधनाथ पटेल, अमित कुमार, गंगाराम,  डा. वाहिद अली, समसुद्दीन, उमाशंकर सिंह, मो. अशरफ अली, बबलू गुप्ता आदि मौजूद रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।