सपा जिलाध्यक्ष ने युवजन सभा के कार्यकर्ताओं में भरी उर्जा

सपा युवजजन सभा की मासिक बैठक सम्पन्न

सपा जिलाध्यक्ष ने युवजन सभा के कार्यकर्ताओं में भरी उर्जा

रायबरेली। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में सपा युवजन सभा की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने युवजन सभा के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुए पार्टी के सदस्यता अभियान पर जोर देने की बात कही। वहीं सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सुरेश पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहाकि पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचना है।
 
जिस ऊर्जा और स्फूर्ति के साथ सभी लोगों ने लोकसभा चुनाव में मेहनत की है उसी तरह 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाना है। युवजन सभा के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश रावत ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति समर्पण की भावना से कार्य करना है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों से अवगत कराकर पार्टी की सलस्यता दिलाना है। इस मौके पर महासचिव घनश्याम यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel