अखिलेश अवस्थी ने अधिवक्ताओं के बीच किया जनसंपर्क

अधिवक्ताओं के सम्मान की रक्षा की जायेगी- अखिलेश कुमार अवस्थी

अखिलेश अवस्थी ने अधिवक्ताओं के बीच किया जनसंपर्क

लालगंज - रायबरेली रविवार को बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के वर्तमान सदस्य व पूर्व अध्यक्ष अखिलेश कुमार अवस्थी अपने समर्थकों के साथ रायबरेली कचहरी पहुंचे और अधिवक्ताओं के बीच अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के हित के लिए मैं कार्य करूंगा। इसका मैं आपको भरोसा दिलाता हूं। आप लोगों की जो भी समस्याएं हैं उसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। बस आप लोगों का आशीर्वाद चाहिए। अधिवक्ताओं से वह बारी-बारी से मिले और उनकी समस्या भी जानी। कई अधिवक्ताओं ने बेबाकी से अपनी बात भी कही। जिसे श्री अवस्थी ने गंभीरता से सुना और कहा कि अधिवक्ता समाज का राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका है। कानून के रखवालों की समस्या का समाधान सबसे पहले होना चाहिए। 
 
 सेंट्रल बार एसोसिएशन रायबरेली के पूर्व महामंत्री विजय कुमार बाजपेई एडवोकेट ने कहा कि वो अधिवक्ताओं के सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं आने देगें। भ्रष्टाचार को समाप्त कराया जाएगा। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हम हर समय कार्य करेंगे।
 
जनपद का प्रत्येक अधिवक्ता मेरे परिवार का हिस्सा है, हर परिस्थिति में हम उनके साथ हैं।अधिवक्ता हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं होगा। रायबरेली में अधिवक्ताओं के बीच जनसंपर्क के बाद वह विजय बाजपेई एडवोकेट के साथ लालगंज तहसील पहुंचे और अधिवक्ताओं से मेल मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।इस दौरान अखिलेश कुमार अवस्थी और विजय बाजपेई एडवोकेट का लालगंज में अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
 
इस मौके पर मयंक श्रीवास्तव एडवोकेट, मनीष अवस्थी एडवोकेट, ब्रजेंद्र अवस्थी, विनय भदौरिया, नीरज बाजपेई, शिवेंद्र वर्मा, सिद्धार्थ त्रिवेदी एडवोकेट, जितेन्द्र बाजपेई एडवोकेट, सरोज बाजपेई, संदीप गौतम एडवोकेट, अमित मिश्रा एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel