खण्डासा पुलिस चार युवको किया गिरफ्तार, 2 पिस्टल एवं 2 देसी तमंचा बरामद

खण्डासा पुलिस चार युवको किया गिरफ्तार, 2 पिस्टल एवं 2 देसी तमंचा बरामद

मिल्कीपुर अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत खंडासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चार शातिर युवकों को दो पिस्टल एवं दो अवैध तमंचों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए चारों युवकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खंडासा थाने के उपनिरीक्षक सुधीर कुमार पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे इसी बीच संदिग्ध व्यक्ति वाहन में दिखाई दिए। थाना क्षेत्र स्थित जाफरनगर तिराहे के पास पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया उनकी तलाशी ली।

पुलिसिया पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने अपना नाम सिरताज अहमद पुत्र मो दरगाही निवायी अस्थाना पूरे रसौली, दीपचंद पुत्र मिश्रीलाल निवासी नंदापुर थाना को अयोध्या, सलमान खान पुत्र मो जावेद निवासी मेहदौना और अरशद पुत्र नजर मोहम्मद निवासी मेहदौना बताया।

तलाशी के दौरान उनके पास से 2 देशी पिस्टल 32 बोर, एक देशी तमंचा 315 बोर व एक देशी तमंचा 12 बोर  सहित 9 कारतूस 32 बोर, 4 करातूस 315 बोर व 3 कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। पकड़े गए चारों युवकों को पुलिस टीम थाने ले आई जहां उनके विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के अलावा उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, हरिशंकर राय, अभिषेक सिंह, विक्रम सिंह तथा हेड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार बिन्द, कांस्टेबल प्रमोद यादव, शरद कुमार, सौरभ यादव,  मुनीष कुमार, असद वारसी, दुर्गा प्रसाद एवं अंशु यादव शामिल रहे।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel