डीएवी पब्लिक स्कूल, जूनियर विंग में कलस्टर लेबल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल, जूनियर विंग में कलस्टर लेबल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

 

सरीसों एवं विभिन्न सब्जियों की खेती में जुटे कृषक  Read More सरीसों एवं विभिन्न सब्जियों की खेती में जुटे कृषक 

संवाददाता - हंसराज चौरसिया 

 

हजारीबाग

जेएसएससी सीजीएल में बरही के सात छात्रों का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर Read More जेएसएससी सीजीएल में बरही के सात छात्रों का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

 

डीएवी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में झारखंड जोन एफ, क्लस्टर 7 के लिए डीएवी स्पोर्ट्स का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड जोन एफ के एआरओ श्री निशिकांत कर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक विवेकानंद चौधरी, स्थानीय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल और वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एआरओ निशिकांत कर ने बच्चों को खेलकूद के महत्व पर बल देते हुए यह कहा कि गांधी जी ने भी कहा था कि जिंदगी में सफल होने के लिए मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक तीनों तरह की क्षमता का होना जरूरी है। स्थानीय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल ने बच्चों से यह कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विवेकानंद चौधरी ने आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। साथ में बच्चों ने मधुर स्वागत गान के साथ अतिथियों का स्वागत किया। अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि जीवन में पसीना बहाना बहुत जरूरी है क्योंकि पसीना बहाने वाले ही जीवन में इतिहास बदलते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा विधि एंकर का दायित्व संभाल रही थी। आगत अतिथियों के स्वागत में विद्यालय की छात्रा आस्था, अदिति और अनन्या की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और विद्यालय के बच्चों ने पूरे मनोयोग से अपना योगदान दिया। ज्ञात हो कि डीएवी हजारीबाग, जूनियर बिंग को डीएवी स्पोर्ट्स में कलस्टर लेवल के लिए टेबल टेनिस, बास्केटबॉल और बैडमिंटन की मेजबानी मिली है। मीट के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एलएमसी के बाईस चेयरमैन दिनेश खंडेलवाल का और डीएवी कैनरी हिल, सीनियर विंग की प्रभारी प्राचार्या कविता पाण्डेय का विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेकानंद चौधरी ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। कविता पांडे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सफलता एक दिन में संभव नहीं थी यह सफलता आपके शिक्षकों और आपके अभिभावकों के निरंतर प्रयास और और आपके निरंतर अभ्यास से संभव हुआ है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए यह कहा कि जीत हार से अधिक महत्वपूर्ण खेलों में भागीदारी का होता है। प्रतियोगिता में अंडर 17 बॉयज बैडमिंटन में डीएवी कैनरी हिल, सीनियर विंग विजेता और डीएवी भरेच नगर उप विजेता, अंडर 17 बैडमिंटन गर्ल्स में डीएवी भरेच नगर विजेता और डीएवी कोडरमा उपविजेता, अंडर 14 गर्ल्स बैडमिंटन में डीएवी जूनियर विंग हजारीबाग विजेता और डीएवी भरेच नगर उपविजेता, अंडर 14 बैडमिंटन बॉयज में डीएवी सीनियर विंग, हजारीबाग विजेता और डीएवी भरेचनगर उपविजेता, टेबल टेनिस अंडर 14 बॉयज में डीएवी सीनियर विंग हजारीबाग, विजेता और डीएवी जूनियर विंग, हजारीबाग उपविजेता, टेबल टेनिस अंडर 14 गर्ल्स में डीएवी सीनियर विंग हजारीबाग विजेता और डीएवी जूनियर विंग हजारीबाग उपविजेता, अंडर 17 बॉयज टेबल टेनिस में डीएवी सीनियर विंग हजारीबाग विजेता और डीएवी कोडरमा उपविजेता , वही बास्केटबॉल में डीएवी सीनियर बिंग हजारीबाग विजेता और डीएवी बरही उपविजेता बना। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय शिक्षक फिरोज अली ने किया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।

धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता Read More धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel