मनमाने तरीके से किए जा रहे टेंडर

मनमाने तरीके से किए जा रहे टेंडर

उन्नाव |

 

उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा etender.up.nic पर टेंडर होते हैं। टेंडर प्रक्रिया में अपट्रान पावर टॉनिक लिमिटेड एक नोडल एजेंसी है। इस एजेंसी में ओपन टेंडर और लिमिटेड टेंडर किए जाते हैं। 14.07.2024 को एक टेंडर आईटीआई का लाइव है। टेंडर की आईडी नंबर 2024_UPPOW_936222_1  है। 

मनमाने तरीके से किए जा रहे टेंडर

दिनांक 17 .07.2024 4:00 PM को सबमिशन डेट है और ओपनिंग डेट 18 .07.24 शाम 6:00 है। यह टेंडर अपट्रान के रतन सिंह असिस्टेंट मैनेजर के सिग्नेचर से पब्लिश किया गया है। उसे टेक्निकल डॉक्यूमेंट में इस टेंडर में रेट के साथ में ऐस्टीमेटेड कॉस्ट वाली टेबल को अपलोड कर दिया है।

इस टेंडर की कीमत लगभग 1 करोड़ 21  लाख रुपए है। जिससे बड़ी गलती जाहिर हुई है। ऐसे उच्चाधिकारी अपनी सीट पर बैठकर इतनी बड़ी गलती करते हैं। ऐसी गलतियों से बदनामी सरकार की होती है। बताया जाता है ई टेंडर में अपट्रान कर्मचारियों के द्वारा अपलोड किया गया टेंडर अवकाश वाले दिन रात में टेंडर को डिलीट कर दिया गया। टेंडर में पाई गई अनियमितता के कारण 14.7.2024 रविवार रात को डिलीट कर दिया गया । ई टेंडर में अपट्रान कर्मचारियों के द्वारा  अपलोड किया गया  टेंडर ।

       क्या बोले जिम्मेदार रतन सिंह

रतन सिंह के द्वारा बताया गया की एमडी मैडम नेहा जैन को रात में कॉल करके अप्रूवल लेकर टेंडर को डिलीट कर दिया अप्रूवल टेलिफोनिक लिया गया ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel