ग्रामीण को नि:शुल्क बांटे गए 1000 फलदार पौध, पुनीत फाउंडेशन ने वितरण

ग्रामीण को नि:शुल्क बांटे गए 1000 फलदार पौध, पुनीत फाउंडेशन ने वितरण

मिल्कीपुर, अयोध्या। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पुनीत फाउंडेशन काम कर रहा हैं। फाउंडेशन ने आधा दर्जन ग्राम पंचायत में हरियाली लाने की पहल की ओर बढ रहा है। फाउंडेशन अब तक हजारों लोगों को निःशुल्क फलदार पौधे उपलब्ध करा रहा हैं। फलदार पौधे वितरण करने का सिलसिला पर्यावरण दिवस के दिन से शुरू हुआ है और अब तक हजारों फलदार पौधे का वितरण किया जा चुका है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। लोगों के बीच नि:शुल्क फलदार पौधे का वितरण किया जा रहा है। खासकर स्कूली बच्चे पौधे लगाने को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे हैं। मिल्कीपुर विकासखंड के सिधौना पूरब गांव पारा धमथुवा,खुदरा समेत आधा दर्जन गांवों में फलदार पौधे में अमरूद, आम, जामुन, पीपल, बरगद, कदम सहित कई प्रकार के पौधे नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।
 उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जन्मदिन, परिवार में विवाह उत्सव अन्य आयोजनों पर पौधे लगाने चाहिए। पेड़ों को उखाड़ों मत पौधा की केवल  निगरानी करें। धरती के अंदर अनेकों चीजों का भंडारण है। प्रकृति से हम काफी सीख ले सकते हैं। जो वृक्षारोपण शुभकार्यों के दौरान होते हैं,  जीवन में यादगार भी रहते हैं।
शिक्षक अभिनव सिंह राजपूत ने कहा कि पौधे हमारे जीवन की अमूल्य निधि है। वे पर्यावरण संरक्षण में सहायक है। हमें प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। संतुलन बनाए रखने में प्रकृति से सामंजस्य बनाकर चलना चाहिए। जिस तरीके से लोग अपने बच्चों की सेवा कर उन्हें आगे  बढ़ाते हैं, वृक्ष रोपित करने के 3 वर्षों तक वर्षों की सेवा करने से उनसे हम अधिक लाभ ले सकते हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel