कूड़ा अपशिष्ट पदार्थ केंद्र निर्माण में जमकर खेल खेला गया जिससे एक भी बारिश का दंश नहीं झेल पाई और दिवारे फट गई

कूड़ा अपशिष्ट पदार्थ केंद्र निर्माण में जमकर खेल खेला गया जिससे एक भी बारिश का दंश नहीं झेल पाई और दिवारे फट गई

गोंडा। गांवों को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए सरकार के द्वारा कूडा प्रबंधन इकाई केंद्र का निर्माण गांवों में कराया जाने का शासनादेश जारी किया गया था लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कूड़ा अपशिष्ट पदार्थ  केंद्र निर्माण में जमकर खेल खेला गया जिससे एक भी बारिश का दंश नहीं झेल पाई और दिवारे फट गई जिसका विडियो ग्रामीणों ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर भ्रष्टाचार की पोल खोल रहें हैं। मामला विकासखंड रूपईडीह के ग्राम पंचायत पिपरा चौबे में कूड़ा-करकट प्रबंधन इकाई केंद्र का निर्माण लगभग एक माह पहले ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों की निगरानी में लाखों रुपए खर्च कर  कराया गया था लेकिन क्षेत्र में भारी बारिश होने पर लाखों रुपए खर्च कर निमार्ण कराएं गए केंद्र की दीवारों में दरारें पड़ गई।

मानक विहीन साम्रगी का प्रयोग कर निमार्ण कराएं गए केंद्र की हकीकत वया करने लगे जिसका विडियो ग्रामीणों ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है । ग्रामीण वेद प्रकाश ने बताया कि कूड़ा  केंद्र के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जिसमे मानक विहीन साम्रगियो का प्रयोग हुआ है जिसका उदाहरण एक भी बारिश का दंश नहीं झेल पाया और जगह जगह दीवारों में दरारें पड़ गई जो भ्रष्टाचार की पोल खोल रहें हैं। स्वच्छ अभियान तहत स्वच्छ गांव के अंतर्गत ठोस व तरल अपशिष्ट इस केंद्र में एकाकृति करना था।इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी से संपर्क किया गया लेकिन पक्ष से जानकारी नहीं मिल सका।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel