प्रमुख सचिव सूक्ष्म लघु मध्यम एवं मध्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन की अध्यक्षता में भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 84 बोर्ड की बैठक हुई सम्पन्न
भदोही के औद्योगिक एवं शहरी विकास के लिए महायोजना स्वीकृत
On
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने यह बताया कि बोर्ड का यह निर्णय भदोही जिले के लिए वरदान साबित होगा
भदोही -आज लोक भवन लखनऊ में आलोक कुमार, प्रमुख सचिव सूक्ष्म लघु मध्यम एवं मध्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन की अध्यक्षता में भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 84 बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी/ जिलाधिकारी भदोही विशाल सिंह ने बोर्ड की बैठक में निम्न प्रस्ताव रखा।
बीडा महायोजना-2041 के प्रख्यापन हेतु बोर्ड ने महायोजना की स्वीकृति प्रदान की एवं इसके सन्दर्भ में सुझाव एवं आपत्ति प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
बीडा के अधिसूचित क्षेत्र का विस्तृत विकास महायोजना स्वीकृति के बाद किया जायेगा। इसमें सड़कों की चौड़ीकरण जल संरचना हेतु तालाब वन्य पर्यावरण तथा जल निकासी पार्क फल एवं सब्जी मण्डी इत्यादि संरचनाओं का भी प्राविधान महायोजना में किया गया है। इससे जनपद भदोही को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जायेगा। महायोजना के अन्दर ग्रीन एरिया हेतु चिन्हित भूखण्ड पर झील एवं पार्क का प्राविधान किया जायेगा। जिससे स्थानीय लोगो को बेहतर सुविधाओं के साथ हजारों की संख्या में रोजगार प्राप्त होगा।
भदोही में नई औद्योगिक एवं आवासीय शहर के निर्माण का प्रस्ताव- इसके सन्दर्भ में एक कन्सल्टेन्ट फर्म का चयन करते हुए कम से कम 1000 एकड़ भूमि का चिन्हांकन किया जाये जिससे एक नये विकसित शहर का निर्माण किया जा सके। उक्त टाउन में एक लो लैण्ड पर कृतिम झील एवं उसके चारों तरफ सामाजिक वानिकी के तहत् जंगल लगाया जायेगा। जिससे शहर में एक नया पिकनिक स्पॉट विकसित होगा। इस योजना के तहत् औद्योगिक अवस्थापना के साथ-साथ आवासीय एवं व्यावसायिक संरचना भी विकसित की जायेगी। इसमें स्कूल, बाजार एवं हास्पिटल का भी प्राविधान होगा। भदोही जनपद प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर एवं जौनपुर के मध्य स्थित है। अतः यहाँ विकास की अपार सम्भावनाओं के दृष्टिगत नयी टाउनशिप डेवलप किया जायेगा।
रजपुरा आवासीय योजना फेज-2 में व्यावसायिक कम्प्लेक्स के निर्माण की योजना स्वीकृत जिसे माँ सीता के नाम पर सिया काम्प्लेक्स के नाम से जाना जायेगा। प्रवासीय आवास योजना की स्वीकृति- इसके तहत् भदोही में शहरी आवास की आवश्यकताओं को देखते हुए 2BHK प्लस 3BHK के कुल 30 फ्लैट निर्माण की अनुमति प्रदान की गयी। यह योजना पीपीपी माडल पर आधारित होगी। बीडा के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की स्वीकृति प्रदान की गयी।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने यह बताया कि बोर्ड का यह निर्णय भदोही जिले के लिए वरदान साबित होगा। जल्द ही विस्तृत कार्ययोजना शासन को स्वीकृति हेतु प्रस्तुत की जायेगी। प्राधिकारी बोर्ड में प्रमुख सचिव, वित्त, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, निदेशक उद्योग कानपुर, प्रबन्ध निदेशक जल निगम, मुख्य नगर नियोजक के प्रतिनिधि के अतिरिक्त श्री बृजेश सिंह वित्त अधिकारी बीडा, श्री अनीता देवी, उप कार्यपालक अधिकारी, श्री अमिताभ रंजन दास, मार्केटिंग मैनेजर, श्री वीरेन्द्र कुमार, आरएसएसी लखनऊ तथा श्री आर०डी० भारती, अधिशासी अभियन्ता बीडा, श्री विनोद कुमार एवं आदित्य यादव, अवर अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
17 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
17 Dec 2025 20:51:30
Bank Holiday: कल यानी 18 दिसंबर 2025 को मेघालय में बैंक बंद रहने वाले हैं। खासी भाषा के महान कवि...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List