दीनदयाल अंत्योदय योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ-मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी
महिलाओं को मजबूत संस्थाओं के निर्माण के माध्यम से गरीबी कम करने और कई वित्तीय सेवाओं और आजीविका पर बैंक प्रबन्धकों के साथ हुई चर्चा-सीडीओ
भदोही -दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत बैक शाखा प्रबन्धकों का सूक्ष्म वित एवं वित्तीय समावेशन विषयक एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलित कर कलेक्टेªट सभागार में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि भारत सरकार का गरीबों, विशेष रूप से महिलाओं की मजबूत संस्थाओं के निर्माण के माध्यम से गरीबी कम करने को बढ़ावा देने, और कई वित्तीय सेवाओं और आजीविका सेवाओं का उपयोग कर पाने के लिए इन संस्थाओं को सक्षम बनाने संबंधी प्रमुख कार्यक्रम है।
समुदाय संस्थाएं गरीबों को अपने अधिकारों और हकों और सार्वजनिक सेवा का उपयोग करने के लिए समभिरुपता और विभिन्न हितधारकों के साथ साझेदारी का वातावरण निर्मित करते हुए एक मंच भी प्रदान करती हैं। आपसी समानता के आधार पर महिलाओं के स्वयं सहायता समूह का एक साथ आना डीएवाई-एनआरएलएम समुदाय संस्थागत डिजाइन का प्राथमिक आधार है। डीएवाई - एनआरएलएम का ध्यान स्वयं सहायता समूहों और गांवों एवं उच्च स्तरों पर उनके फेडरेशनों सहित गरीब महिलाओं के संस्थानों के निर्माण, पोषण और सुदृढ़ीकरण पर केंद्रित है। इसके अलावा, डीएवाई - एनआरएलएम में ग्रामीण गरीबों की आजीविका संस्थाओं को बढ़ावा दिया जाएगा।
उक्त मिशन द्वारा गरीबों के संस्थानों के प्रति घोर गरीबी से ऊपर उठने तक 5-7 साल की अवधि के लिए एक सतत मदद का हाथ (सहायता प्रदान करना) बढ़ाया गया है। प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर के रूप में हैदराबाद एन0आई0ई0आर0डी0 से के0श्रीनिवास राव एवं लखनऊ से अजीत कुमार जी द्वारा सफलतापूर्वक दिया गया। जिसमें उपायुक्त स्वतः रोजगार सुजीत कुमार रजक के साथ समस्त ब्लाक मिशन प्रबन्धक तथा बैंक सखी आदि लोग उपस्थित रहें। जनपद में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शाखा प्रबन्धकों तथा ब्लाक मिशन प्रबन्धक एवं बैंक सखी को प्रशस्ति पत्र प्रमाण पत्र देकर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी एनआरएलएम/सीडी मनरेगा राजा राम, एवं सम्बन्धित बैंक प्रबन्धक कार्यशाला में उपस्थित रहे।

Comment List