बगहा: नौका दुर्घटना में एक किसान महिला की मौत, पांच सुरक्षित बचे

बगहा पीपरासी गंडक क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष होती हैं नौका दुर्घटना, एक पूल के अभाव में निर्दोष किसान पुरूष महिलाओ और बच्चों की चली जाती हैं जान

बगहा: नौका दुर्घटना में एक किसान महिला की मौत, पांच सुरक्षित बचे

पिपरासी (प. च)। बगहा क्षेत्र के पिपरासी थाना क्षेत्र स्थित पीपी  तटबंध के 1.7 किमी ठोकर के सामने गंडक नदी में नौका दुर्घटना में एक महिला डूब  गई । घटना आज शनिवार सुबह 10 बजे की है । एक छोटी नाव पर सवार होकर चार महिला व दो पुरुष धान की रोपनी करने पिपरासी दियारे में जा रहे थे।  इसी बीच नाव बीच धार में डूब गई । और परसौनी गांव निवासी विशुन  शर्मा की 50 वर्षीय पत्नी माया देवी की डूबने से मौत हो गई।

जबकि घटनास्थल पर पहले मौजूद परसौनी गांव निवासी प्रदीप शर्मा ने पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया । लेकिन अपने सगे चाची माया देवी को बचाने में नाकाम रहा । प्रदीप की प्रशंसा सभी अधिकारी ग्रामीणों ने किया है।  नाव पर पिपरासी थाने के दिवंगत चौकीदार की विधवा ध्रुपति  देवी ,पनवा  देवी, पुजारी कुशवाहा, अर्जुन, इस्लाम की पत्नी मुन्नी आदि सुरक्षित निकल गए । 
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर सीओ शिवम कुमार अपर थानाध्यक्ष  संटू  कुमार ,दरोगा सोनू कुमार ,दरोगा धर्मेंद्र सिंह पहुंचे।  सीओ  ने एनडीआरएफ की टीम को शव  खोजने के लिए सूचित किया है।  और घटना की सूचना जिला मुख्यालय में भेजी गई है । काफी खोजबीन के बाद छोटी नाव जिस पर यह लोग सवार होकर गंडक नदी पार कर धान की रोपनी करने जा रहे थे।  वह नाव मिल चुकी है । मनिया छापर गांव निवासी रहमत मियां का यह नाव से  घटना हुई है। बगैर निबंध नाव का परिचालन किया जा रहा है।  सीओ ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।  मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है । उसकी पुत्री और पुत्र का रो रो कर  बुरा हाल है।  जबकि नाव पर सवार पिपरासी थाना के दिवंगत चौकीदार नथू पासवान की 52 वर्षीय पत्नी ध्रुपति काफी भयभीत हैं । उन्हें इलाज की जरुरत है। खबर प्रेषण तक शव नहीं मिली ।  सरपंच दिनेश्वर तिवारी, विधायक प्रतिनिधि गुड्डू सिंह,मुकेश कुशवाहा, मुकेश श्रीवास्तव, विवेक यदुवंशी ,अंगद शर्मा ने दुख प्रगट किया है।
 
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel