कन्या जन्मोत्सव मना समाजसेवियों ने दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कन्या जन्मोत्सव मना समाजसेवियों ने दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फिरोजाबाद। जनआधार कल्याण समिति द्वारा विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के समन्वय से वन महोत्सव सप्ताह एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सिविल लाइन स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें, लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने वाले उन सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया जिन्होंने, विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से उप निदेशक बचत आगरा मंडल आगरा प्रभात मिश्र द्वारा तैयार किए गए मॉडल मतदान संसद के तहत अपने घर के समस्त पात्र मतदाताओं को वोट डालने हेतु प्रेरित करने की अनूठी पहल की थी।
 
कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय वन अधिकारी पुनीता यादव, वूमेन वेलफेयर ऑफिसर एवं समाज सेविका अनम अकाशा,प्रभारी सखी वन स्टॉप सेंटर व काउंसलर शिक्षा सारस्वत, समाज सेविका अंजली वर्मा, जिला पी पी एम समन्वयक मनीष कुमार,जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, चर्चित फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह और टीबी चैंपियन शालिनी सागर ने रेड टेप मूवमेंट व वृक्षा रोपड़ कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और केक कटिंग सेरेमनी कर कन्या बालिका एवं वूमेन वेलफेयर ऑफिसर अनम अकाशा व मोहित कुमार का जन्मोत्सव मनाया।
 
अतिथियों ने बेटियों को जागरूक करते हुए उन्हें,आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि, किसी भी धार्मिक,मांगलिक व अन्य अवसरों पर अपनी देख रेख में प्रत्येक वर्ष कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाएं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वॉर्डन अरशद परवीन, मीना शर्मा, लता शर्मा, प्रतिमा, नजमा, पूनम, प्रियंका, शशि बाला तिवारी व शिक्षिकाओं और छात्राओं सहित वन विभाग से मोहित यादव, दिनेश यादव, गोपाल सिंह, रामबाबू कुशवाहा व अन्य वन दरोगा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel