हल्की सी बारिश व पत्ता हिलते ही बिजली हो जाती है गुल लोगों को झेलनी पड़ती हैं परेशानी

हल्की सी बारिश व पत्ता हिलते ही बिजली हो जाती है गुल लोगों को झेलनी पड़ती हैं परेशानी

उतरौला(बलरामपुर) हल्की सी बारिश व पत्ता हिलते ही बिजली गुल हो जाती है।और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।यह मामला है उतरौला विद्युत उपकेंद्र के चमरूपुर व महुवा फीडर का।मंगलवार को सुबह में हुई बारिश के दौरान काटी ग‌ई बिजली पूरी दो बजे रात्रि को बामुश्किल सेआपूर्ति मिल सका।उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे उधर मच्छरों के आतंक ने लोगों को नींद भर सोने नही दिया।
 
आलम यह रहा कि जहां बिजली के न रहने से चमरूपुर व महुवा फीडर के अन्तर्गत लगभग दर्जनों गांव अंधेरे में डूबा रहा वहीं लोगों के घरों के पानी की टंकी सूखा पड़ा रहा, विद्युत विभाग के लाइन मैन व अफसरों का फोन नही उठ रहा।जिससे उपभोक्ता हलकान रहे।कारण लगभग चार दशक पूर्व में खींचे ग‌ए विद्युत पोल व तार काफी जर्जर हो चुके हैं जो जरा सी हवा के झोंके लगने पर बर्दाश्त नही कर पाते टूटकर गिर जाते हैं,और लोग बिजली से महरूम हो जाते हैं।इन जर्जर तारों को बदलने के लिए लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी समेत क्षेत्र के समाजसेवियों द्वारा काफी अरसे से मांग की जा रही है।किंतु मामला ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है।जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel