खण्डासा पुलिस टीम ने 5 चोरों को पकड़ा, 24 घंटे में की थी आधा दर्जन चोरियां

खण्डासा पुलिस टीम ने 5 चोरों को पकड़ा, 24 घंटे में की थी आधा दर्जन चोरियां

मिल्कीपुर अयोध्या। खण्डासा पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल समेत घरों से चुराए गए जेवरात को जब्त कर लिया है। आधा दर्जन से अधिक पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांचों चोरों को पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के विनायकपुर डबल नहर से गिरफ्तार किया है।
दरअसल खण्डासा थाना क्षेत्र के  इछोई पूरे पण्डित गांव निवासी नीरज शुक्ला, ओम प्रकाश शुक्ला और अनूप शुक्ला के घर बीते 10 जून की रात चोरी हुई थी चोरों ने नीरज शुक्ला के घर से 25 हजार रुपये नगद समेत लगभग 2.50 लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गये थे।
इसके साथ ही चोरों ने पड़ोस के ओम प्रकाश शुक्ला के घर को करीब 35 लाख रूपए कीमत के आभूषण झुमकी, सीकड़, अंगूठी, हार, चैन को चुराया था। इसके अलावा उसी रात को चोरों ने गांव के ही अनूप  शुक्ला के घर में चोरों ने घुसकर कमरों में लगे तालों को तोड़कर पेटी में रखें 90 हजार रुपए नगद तथा जेवरात में झुमकी, सीकड़, अंगूठी समेत अन्य सामान उठा ले गए। 
11 जून की रात थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव में पूर्व प्रधान शेष राम मौर्या धन श्याम मौर्या और कालिका प्रसाद के घरों को चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब 80 हजार रुपए नगद और करीब 2 लाख कीमत के आभूषणों की चोरी चोरी हुई थी। 30जून को थाना क्षेत्र के ही बोडेपुर पिलाई गांव निवासी रमेश शर्मा के घर से मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोज में जुटी थी।
पुलिस टीम नियम मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के विनायकपुर के पास से दीनानाथ पुत्र मातादीन मोहली, सुनील कुमार पुत्र राम अम्बार, अवधेश पुत्र जगन्नाथ निवासी धौरहरा पूरे गोसाईं थाना खण्डासा एवं अर्जुन पुत्र राम संजीवन सेवला पूरे माली, अनिल कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी अलीपुर खजूरी थाना इनायत नगर को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो उक्त लोगों ने चोरी करने की बात कबूल की।
थानाध्यक्ष खण्डासा विवेक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोरों के पास से चोरी किए गए आभूषणों समेत अन्य सामानों के साथ चोरी की चार मोटर साइकिलों को भी बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में किया गया जहां से जेल भेज गए।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel