जल निगम व नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने नगर में सीवेज व पेयजल परियोजना की समीक्षा कर ली जानकारी
On
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका परिषद मीरजापुर क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले समस्त वार्डो की जन समस्याओं के समाधान व निराकरण के सम्बन्ध में रोस्टरवार 05-05 वार्डो के सभासदो व जल निगम एवं नगर पालिका अधिकारियों के साथ बैठक के क्रम में आज शिवाला महन्थ, मकरीखोह, संकट मोचन, घुरहूपट्टी व बरौधा वार्ड के सभासदो के साथ बैठक इनकी समस्याओं को सुना गया तथा निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका व जल निगम के द्वारा नगर क्षेत्र में कराये जाने वाले सीवर प्लांट व घरो में पेयजल कनेक्शन पाइप बिछाने का कार्य तथा खोदे गये सड़को व गलियों के सम्बन्ध में निर्धारित प्रारूप पर किस-किस गली व सड़क/मोहल्ले में कौन-कौन सा कार्य चल रहा है उसकी प्रगति तथा अवशेष कार्य की सूचना निर्धारित प्रारूप पर जल निगम व नगर पालिका के अधिकारी को तत्काल उपलब्ध करा दे ताकि उसके सम्बन्ध में समाधान निकाला जा सकें।
उन्होने उपस्थित सभासदो भी कहा कि उनके द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अपने-अपने क्षेत्र के सड़क पेयजल, नाली व अन्य समस्याओं केे सम्बन्ध में भरकर दे ताकि उसका समाधान कराया जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि 05-05 वार्डो के सभासदो के साथ प्रत्येक दिन बैठक कर उनक समस्याओं के निस्तारण हेतु सुना जायेगा। बैठक में जल निगम के द्वारा सबसे अधिक खोदे गये सड़को तथा घरो में कनेक्शन न दिये जाने की प्राप्त हुयी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
09 Feb 2025 21:22:03
सोमवार को आठ घंटे से अधिक रहेंगी राष्ट्रपति । अक्षयवट का दर्शन-पूजन बड़े हनुमान का करेंगी दर्शन,। डिजिटल महाकुंभ
अंतर्राष्ट्रीय
09 Feb 2025 21:11:18
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर लागू रहेगा रेलवे स्टेशन पर एकल दिशा प्लान। अगले आदेश तक प्रवेश...
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List