जल निकासी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

जल निकासी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

डलमऊ रायबरेली- बीते कई माह से जल निकासी की समस्या से ग्रसित गांव की महिलाओं द्वारा बीते सप्ताह जिलाधिकारी के अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र पर प्रस्तावित जल निकासी की व्यवस्था करने के आदेश पर प्रस्तावित नाला निर्माण की खुदाई होने के बावजूद गांव के ही एक परिवार द्वारा नाला खुदाई के बाद फिर से मिट्टी डालकर पाट दिया गया है।जिससे बरसात का पानी सड़कों पर भर जाने के चलते आवागमन बाधित हो जाने पर आक्रोशित लगभग दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने  उपजिलाधिकारी डलमऊ से मिलकर शिकायती पत्र देकर निराकरण की मांग की है।
 
 गांव की ज्ञानवती, ममता देवी, आशा, ईश्वर देवी, सुनीता देवी, मीरा यादव, गोमती, पूनम आदि के साथ लगभग दो दर्जन से अधिक आक्रोशित महिलाओं ने डलमऊ तहसील पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी डलमऊ विनोद कुमार सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी और राजस्व टीम द्वारा प्रस्तावित नाला की नाप करके खुदाई का कार्य किया गया।जिसे गांव के ही एक परिवार द्वारा बीती रात मिट्टी डालकर पाट दिया गया।जिससे बारिश का पानी सड़कों पर भर जाने से आवागमन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके निराकरण की मांग की गई। उपजिलाधिकारी डलमऊ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है और निराकरण कराया जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel