मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

भीटी अंबेडकरनगर। भीटी तहसील में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने अपने जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में बड़ी संख्या में जुटी यूनियन कार्यकर्ताओं की भीड ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और जिला अधिकारी अंबेडकर नगर को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी भीटी सौरभ शुक्ला को सौंपा। मुख्यमंत्री को दिए गए संबोधित ज्ञापन में किसान यूनियन ने कहा कि कुछ महिलाएं अपने विरोधियों को फंसाने के लिए महिलाओं के हित में बनाए गए कानून का दुरुपयोग कर रही है इससे तमाम लोगों का भविष्य खराब हो रहा है।
 
ऐसी औरतों को चिन्हित किया जाए और इन फर्जी मामलो की जांच की जाए क्योंकि इसमें मिलने वाला पैसे का लालच और विरोधियों को तबाह करने की योजना के अंतर्गत फर्जी एफआईआर कराए जा रहे हैं।इसलिए इसलिए इस जन विरोधी कानून को वापस लिया जाना चाहिए। जिसमें सभी लोगों को बराबर न्याय नहीं मिल पाता है। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में छुट्टा जानवरों से किसानों की फसल बर्बाद हो रही फसलो को बचाने आबादी की जमीन पर दबंगो द्वारा अवैध रूप से हो रहे कब्जे से गरीबो को बचाने  चकबंदी अधिकारी द्वारा छोटे-छोटे मामले में फंसा कर लोगों को परेशान किया जा रहा है इन सब मामलों की शिकायत की गई है और इनका निस्तारण करने की मांग की गई है जिससे जनता परेशान न हो और यदि जनता को न्याय नहीं दिलाया गया तो भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel