कैसे हो स्वक्ष भारत का सपना साकार जब गाव में सफाई कर्मी ही न आये

मन्दिर पर ड्यूटी का बहाना बना सफाई कर्मी कर रहे मौज

कैसे हो स्वक्ष भारत का सपना साकार जब गाव में सफाई कर्मी ही न आये

बलरामपुर स्वच्छ भारत मिशन की बात करें तो विकास खण्ड तुलसीपुर में बहुत से ऐसे ग्राम पंचायत है जहां पर स्वच्छता अभियान पूरी तरह फेल दिखाई दे रहा है और स्वक्षता अभियान का पालन सिर्फ कागजो में किया जा रहा है । लेकिन जो तस्वीर सामने आ रही है सच साबित करने के लिये पर्याप्त है । कि कितना स्वक्षता का पालन करवाया जा रहा है ।वही गाव के निरीक्षण में कई महीनो से सफाई कर्मचारी के लापता होने की बात सामने आती है । जो ड्यूटी तो नही करते लेकिन विभागीय फाइलों में हाजिरी होने की बात मिलती है और उनका मानदेय भी हर माह उठता है ।
 
वही सफाई कर्मी से जब भी स्थानीय लोगों द्वारा बात की जाती तो उनका जवाब हमारी ड्यूटी देवी पाटन मन्दिर पर है। जो कि बड़ा सवाल भी उत्पन्न कर रही है। कही ग्राम प्रधान और सचिन की मिली भगत का खेल तो नहीं खेला जा रहा है तमाम ग्राम पंचायत में जब सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों से जानकारी किया जाता है तो उनका साफ कहना है कि यहां सफाई व्यवस्था कई महीनों से नहीं हुई है जब सफाई कर्मचारी के बारे में बात की जाती है उनका साफ कहना है की सफाई कर्मचारी बताता है कि मंदिर में ड्यूटी लगी है ऐसे में सवाल उठता है कि क्या विभागीय अधिकारी जिसके द्वारा सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है कब कहा और कितने समय के लिए लगाई जाती है उन्हें नहीं पता होता है या सफाई कर्मचारियों को मनमानी की खुली छूट दी गई है ।
 
 ताजा मामला विकासखंड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत परसपुर करौंदा से जुड़ा हुआ है जहां पर ग्रामीणों ने बताया की सफाई कर्मी यहां पर कई महीनो से नहीं आ रहा है जिस गांव का बुरा हाल देखा जा रहा है हर तरफ गन्दगी का अंबार लगा है मजबूरी में ग्राम वासी सफाई करते है । इस संबंध में ग्राम प्रधान और सचिव से भी इनकी शिकायत करने की बात ग्रामीणों द्वारा बताई जा रही लेकिन अब तक उसका समाधान न होना बड़ी बात है। जब इस संबंध में ए डी ओ पंचायत तुलसीपुर से बात की जाती है तो उनका फोन कवरेज में न होने की समस्या से नहीं उठता है जिससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका ।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel