मेडिकले कॉलेज बस्ती में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

मेडिकले कॉलेज बस्ती में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

बस्तीl अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत जनपद में आज जनपद बस्ती के रामपुर में बने महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बस्ती में योग का कार्यक्रम विधिवत मनाया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज ने योग की सार्थकता बताते हुए कहा की आज समूचा विश्व एक सूत्र में बंध गया है और ऐसा सुखद सयोंग केवल योग की वज़ह से ही संभव हो पाया हैमेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के आलावा यहाँ के मेडिकल छात्र एवं छात्राएं विश्व योग दिवस के लिए बहुत उत्सुक थे। 
 
इस क्रम में एक हफ्ते के प्रोटोकॉल में अलग अलग दिवस पर अलग अलग गतिविधियों में प्रतिभाग किया जिसमे योग को लेकर विचार विमर्श, रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रैली आदि का आयोजन किया गया।10वें विश्व योग दिवस के अंतर्गत सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, ध्रुवासन, मंडूकासन, पश्चिमोत्तानासन, , सलभ आसन , ग्रीवा संचालन, स्कंध संचालन, कटि संचालन, भुजंगासन, भ्रामरी प्राणायाम कराया और इसके लाभ भी बताए एवं इन योगाभ्यासों को करते समय बरती जाने वाली सावधानी के विषय में भी चर्चा किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डॉ एस एस केशरी, डॉ प्रियंका केशरवानी, डॉ अमित सिंह, डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्रा, डॉ आंनद बिहारी,डॉ रोहित,डॉ अमित सिंह, विवेक आनंद,के साथ अन्य स्टाफ एवं मेडिकल के छात्र -छात्राएं उपस्थित रहीं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel