बिजली चोरी को लेकर 11 लोगों पर बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज

बिजली चोरी को लेकर 11 लोगों पर बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज

बरही झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर बरही के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें 11 उपभोक्ताओं को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाया गया। इस बाबत बरही थाना में विद्युत कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है।
 
दर्ज प्राथमिकी में कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद ने हरिनगर बरही के रहने वाले अवधेश कुमार पिता जीवलाल नायक, बाराटांड निवासी पंकज कुमार पिता रामदेव राम, आकृति तिर्की पति मनीष लिंडा, साधुशरण दास पिता बिहारी राम, यशोदा देवी पति मुरारी रविदास, रूपेश चन्द्रवंशी पिता स्व. मुरारी प्रसाद, रेखा देवी पति अशोक रविदास, उमेश रविदास पिता बंगाली रविदास, कौशल्या देवी पति बीरेंद्र यादव, नंदलाल रविदास उर्फ अनुज रविदास पिता काली रविदास व रणधीर रविदास पिता तोखन रविदास को नामजद अभियुक्त बनाया है। इस बाबत विद्युत कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने कहा कि अवैध रूप से विद्युत जलाने का काम कर रहे है वह तत्काल कनेक्शन करा लें और मीटर अवश्य लगाएं। 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।