भैरोगंज : शटर में विद्युत करंट उतरने से युवा व्यापारी की मौत

भैरोगंज : शटर में विद्युत करंट उतरने से युवा व्यापारी की मौत

कुशीनगर। जनपद के थाना जटहां बाजार क्षेत्र के भैरोगंज बाजार में बीते दिन सोमवार की देर शाम करीब 9 बजे न्यू गुप्ता वस्त्रालय के प्रोपराइटर की दुकान के शटर में बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

कोतवाली थाना पडरौना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोजहिदा निवासी गोबरी गुप्ता के चौथे पुत्र व ग्राम प्रधान अशोक गुप्ता के छोटे 32 वर्षीय भाई पप्पू गुप्ता सोमवार की देर रात करीब 9 बजे जटहां बाजार थाना क्षेत्र के भैरोगंज बाजार में अपने कपड़े की दुकान को बंद करने की तैयारी कर रहे थे कि शटर की फाटक छूते ही अचानक करंट की चपेट में आ गए, इस दौरान मची अफरा तफरी के बीच वहा मौजूद परिजनों द्वारा किसी तरह करंट से छुड़ाकर आनन फानन में इलाज हेतु सदर अस्पताल में लेजाकर भर्ती करवाए, लेकिन उनकी जान नही बचाई जा सकी। हसमुख मिलनसार युवा व्यापारी की घटना को सुन कर मित्रजनों में गहरा दुःख एवं शोक कायम है तो अविश्वसनीय अप्रिय घटना सुनकर क्षेत्र में भी शोक जताया जा रहा हैं। आज उनकी अंतिम संस्कार यात्रा बिहार के ठोरी घाट पर किए जानें की तैयारी हो चुकी हैं। बताया गया हैं कि मृतक पप्पू की पिछले वर्ष शादी हुई थी जिनके अभागिन बनी पत्नी के कोख में एक दुधमुही बच्ची पल रही हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel