बेख़ौफ़ लकड़ी माफियाओं ने बिना परमिट काटे सागौन के बीस हरे पेड़
On
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बरगदी कोट में लगे सागौन के बाग से 20 पेड़ चोरी छिपे काट लिए गए। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन दरोगा ने कार्यवाही करते हुए 40 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की भोर में बेख़ौफ़ लकड़ी माफियाओं ने 20 पेड़ सागौन के काट लिए और सुबह होते-होते लकड़ी बोटा ट्रॉली पर लाद कर लकड़ी मंडी भेज दिए। सुबह होने के बाद इसकी सूचना जब वन विभाग के उप निरीक्षक अशोक पाण्डेय को मिली तो वह मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि फोन पर सागौन का पेड़ काटने की शिकायत मिली थी। जो बरगदी कोट के पास कमल नयन दुबे के बाग में से काटा गया था। सागौन के बीस पेड़ काटे गए हैं। लकड़ी काटन वाले में महाराज दीन निवासी चचरी का नाम सामने आया है। जांच-पड़ताल के बाद पेड़ कटवाने वाले के विरुद्ध चालीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Post Comment
आपका शहर
15 Jun 2025 13:55:55
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List