चन्दनगरी के पार्क में कब्जा अफसर कर रहे अनदेखी 

अवैध लोगों ने कालोनी के पार्क में कर रखा है कब्जा, अवैध लोग कूड़ा गाड़ी वाले को न देकर कालोनी को नरक बना दिये हैं।

चन्दनगरी के पार्क में कब्जा अफसर कर रहे अनदेखी 

कानपुर। शहर में अवैध निर्माण पर तो बुलडोजर चल रहे हैं लेकिन चन्द्र नगरी फेस वन सनिगवां रोड पर एक पार्क ऐसा है जिसमें वर्षों से अवैध कब्जा है और यह अवैध कबजेदार कोड़ा गाड़ी वाले को न देकर नाले में फेंकते हैं जिससे नाला हर समय भरा रहता है। अब वर्षांत के दिनों में यह नाला ओवरफ्लो होने की उम्मीद है।
 
केडीए ने सनिगवां रोड स्थित केडीए कालोनी चन्दनगरी फेस-1 में आवंटियों को कब्जा देकर उसको नगर निगम को सौंप दिया है यह एरिया नगर निगम के जोन पांच में आता है। इस कालोनी में अवैध लोगों का खाली कालोनियों पर कब्जा है तथा एक पार्क की जगह भी है जिसपर अवैध लोग कब्जा किए हुए हैं। समाचार पत्र, ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से नगर निगम को इस स्थिति से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
 
 प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से लोगों ने गुजारिश की है कि इस पार्क के कब्जे को तुरंत हटवाया जये और जो लोग नाले में या खुले स्थान पर कूड़ा फेंकते हैं उनपर चालान किया जाए। और इन अवैध लोगों से कालोनी को खाली कराया जाए। ये अवैध लोग दिन भर गाली गलौज करते रहते हैं। पुलिस आती है लेकिन समझौता कराकर चलीं जाती है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel