अनुप्रिया जी के‌ असली साथी मीरजापुर के व्यापारी और वैश्य‌ समाज के मतदाता:- ई० विवेक बरनवाल 

अनुप्रिया जी के‌ असली साथी मीरजापुर के व्यापारी और वैश्य‌ समाज के मतदाता:- ई० विवेक बरनवाल 

रिपोर्ट _ रामलाल साहनी 

स्वतंत्र प्रभात ,मीरजापुर

मीरजापुर।  अनुप्रिया पटेल जी के जीत में वैश्य समाज एवं व्यापारी समाज के मतदाता ने जिस प्रकार सहयोग किया शायद इसका एहसास सभी को होगा। सभी विधानसभा को देखा जाए तो नगर विधानसभा में 211317 (52.49%) सबसे कम मत पड़ने के बाद भी अनुप्रिया पटेल जी को सबसे ज्यादा मत नगर विधानसभा में प्राप्त हुई। 100043 मत (47.34 %) यह दर्शाता हैं पूरा वैश्य समाज और व्यापारी समाज मोदी जी के साथ खड़ा रहा। अतः भविष्य में प्रधानमंत्री जी को अपने इस कोर मतदाताओं को और भी सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए।

ऐसे ऐसे जनकल्याणकारी योजनाओं को लाना चाहिए जिससे यह समाज मजबूत हों‌‌ और आगे भी भारतीय जनता पार्टी से यह समाज जुड़ा रहें।
भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व हमेशा से यह कहता आया है कि वैश्य समाज ही भारतीय जनता पार्टी का रीड का हड्डी हमेशा बना रहा है और यह पार्टी व्यापारियों के सहयोग से ही यहां तक पहुंचा है और 2024 के चुनाव में जिस तरीके से व्यापारी समाज विशेष कर वैश्य समाज ने  प्रधानमंत्री जी का साथ दिया वह जग जाहिर है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता-  प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता- प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
प्रयागराज।   उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा...

अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न
स्वतंत्र प्रभात  बलरामपुर-   विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत 21 जून 2025 परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि...

Online Channel