निकासा में पुलिस बल पर हमला, भागकर बचाई जान
रात में दुकानों को बंद कराने की कहने पर हुआ विवाद
On
20 नामजद 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
मथुरा। कोसीकलां शहर के मोहल्ला निकासा में आधी रात को खुली दुकानों को बंद करने की कहने पर विवाद हो गया। हमलावरों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। जमकर पथराव हुआ और चौकी प्रभारी की गाडी तोड डाली। पुलिस को भागकर जान बचानी पडी। अतिरिक्त फोर्स पहुंचने के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया और करीब चार उपद्रवियों को अपने साथ ले आई। दरअसल पुलिस किसी भी घटना से बचने के लिए रात में दुकानों को बंद करा देती हैं। लेकिन बीती रात मोहल्ला निकासा की दुकानें आधी रात तक बंद नहीं हुई। टीम के साथ गस्त पर निकले कस्बा चौकी प्रभारी मोहित ने इसे देखकर दुकानों को बंद करने के लिए कहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब लोगों ने पुलिस की नहीं सुनी तो वहां कहासुनी हो गई। एक के बाद एक दुकानदार एकत्रित हो गया और विवाद बढ गया। पुलिस ने कहा कि देर रात में दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। जिससे लोग आक्रोशित हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस ने सख्ती दिखाई और लाठियां फटकारी तो उपद्रव शुरू हो गया। उपद्रवियों ने वहां पथराव कर दिया। जिससे कस्बा चौकी प्रभारी कार क्षतिग्रस्त हो गई। भीषण पथराव के बाद पुलिस बल को वहां से जान बचाकर भागना पडा।
घटना के बाद अतिरिक्त फोर्स बुलाई और उपद्रवियों को खदेड़ा गया। बताते हैं कि पुलिस ने घंटों तक मोहल्ले में कार्रवाई की। करीब तीन से चार लोगों को हिरासत में भी लिया है। बताते हैं कि रविवार को पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर दोबारा कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस टीम पर मारपीट करने के आरोप लगे। जिसके विरोध में निकासा मोहल्ले की दुकानें बंद रही। इस मामले में चौकी प्रभारी मोहित राणा ने 20 नामजदों के अलावा 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List