खजनी थाना के  महुआडॉबर चौकी क्षेत्र ताल नवर में खनन के दौरान देर रात किशोर की  ट्रैक्टर से दबने मौत

परिजन में मच कोहराम, बुधवार को सुबह पुलिस के विरोध में पब्लिक रोड पर बैठी गई ,मौके पर भारी फ़ोर्स तैनात हुई ,बरडाड चौराहे से भीड़ को हटाया

खजनी थाना के  महुआडॉबर चौकी क्षेत्र ताल नवर में खनन के दौरान देर रात किशोर की  ट्रैक्टर से दबने मौत

सीओ सहित एसपी साउथ मौके पर जमे, घण्टो तक माहौल रहा गर्म* परिजन ने लगाया पुलिस पर गम्भीर आरोप ,पुलिस खनन माफियाओं के इसारे पर कर रही कार्य,

ब्युरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

 गोरखपुर जनपद के खजनी थानां क्षेत्र महुआडॉबर चौकी अंतर्गत ताल नावर मे खनन के दौरान 16 वर्षीय किशोर की  सन्दिग्ध हाल ट्रेक्टर से  दब कर मर जाने का मामला सामने आया है ,

आरोप है ट्रेक्टर  ट्राली से खनन रात में किया जा रहा था , देर रात में खनन कर्ता रामपुर मलौली के किशोर को कार्य पर ले गया ,जहां देर रात ट्रेक्टर से मौत हो गई । शव को पुलिस आनन फानन में पोस्टमार्टम को भेज दिया ,परिजन लाश देखने गिड़गिड़ाते रहे उनको नही शव नही दिखया गया ,

जिससे परिजनों का आक्रोश फूटा पब्लिक को लेकर रोड़ पर आ गए ,वही परिजन पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए खनन कर्ताओं का साथ देने बात कर रही है ,फिरहाल मौके पर एसपी साउथ सहित सीओ खजनी मौजूद रहे तब जाकर किसी प्रकार से माहौल शांत हुआ । 

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

खजनी थाना के चौकी महुआडाबर क्षेत्र के ग्राम रामपुर मलौली निवासी अखिलेश मौर्य 16वर्ष पुत्र रवीन्द्र मौर्य का मंगलवार की रात अवैध  मिट्टी खनन करते समय ट्रेक्टर ट्राली से जिस गड्ढे से मिट्टी निकाली जा रही थी ,

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

उसी में ट्रेक्टर ट्राली से दब कर मौत हो गई, घटना का समाचार सुनकर परिजन घटना स्थल ताल नवर पहुंचे कि उसके पहले चौकी महुआडाबर पुलिस ने शव और ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर मृतक को विना परिजनों को दिखाए शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया।
चौकी महुआडाबर पुलिस की इस अमानवीय व्यवहार से छुब्ध आस पास के ग्रामीणों ने सुबह सात बजे से 9-15 बजे तक उनवल जरलही गोरखपुर मार्ग पुलिस पर नाराज़ होकर भीषण जाम लगा दिया और मांग करने लगे की चौकी का एक कांस्टेबल जो तीन साल से चौकी महुआडाबर में कार्यरत हैं ।

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

उसका अवैध मिट्टी खनन में बहुत रुचि है तथा  मृतक का शव परिजनों को यहां लाकर दिखाया जाय एवं ट्राली ट्रैक्टर को हम लोगों के हवाले किया जाय आक्रोशित जनता के सामने सी ओ खजनी,एस ओ खजनी,चौकी प्रभारी उनवल तथा दो दर्जनों से अधिक कांस्टेबलों के आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में पसीने छुटने लगे ,तब तक एस पी साउथ मौके पर पहुंचे और पुलिस का तेवर दिखाते हुए कहा कि लोगों का नाम व फोटो लेकर मुकदमा पंजीकृत करो तथा यह कहकर सड़क पर डंडा पटकनें लगे, तब जाकर आक्रोशित जनता पर काबू पाया जा सका। मृतक बहुत ही गरीब परिवार का है उसी के सर पर मां,बाप,बहन,के भरण पोषण का जिम्मेदारी थी, आज उस परिवार का चिराग बुझ गया तथा उपस्थित लोग उसकी गरीबी पर अफसोस जाहिर कर रहे थे।

दिव्यांग दाम्पति का इकलौता वारिश है मृतक

दिव्यांग मां बाप का इकलौता वारिश रहा मृतक अखिलेश मौर्य रविन्द्र कुमार मौर्य का इकलौता पुत्र था ,कुछ दिनों पूर्व  फिरदाबाद से आया था ,माली हालत खराब होने के वजह से किशोरावस्था में कार्य के बोझ तले जिम्मेदारियों ने निगल लिया ,जिसकी खनन के दौरान ट्रैक्टर से दब कर मौत हो गई

मीडिया से  एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया टैक्टर से दब कर अखिलेश कुमार मौर्य की मौत हुई है ,पुलिस जांच में जुटी हुई है ,दोषी पर कार्यवाही होगी ,फिरहाल परिजन को समझाबुझा कर भेज दिया गया है ,

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel