सांसद द्वारा किये अपमान उत्पीड़न को याद कर वोट की चोट दे समाज
स्वतंत्र प्रभात
अलीगढ़,। सर्व समाज की एक बैठक अलीगढ़ गोंडा रोड स्थित अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के कैंप कार्यालय पींजरी पैंठ पर संपन्न हुई। जिसमें सर्व समाज के लोगों ने अपने-अपने विचार रखे और कहा जिस किसी को भी बगैर मेहनत किये मुकाम हासिल हो जाता है ,वह व्यक्ति अहंकारी बन ही जाता है । जैसे कि आप सभी जानते हैं कि हमारे अलीगढ़ सांसद मोदी की लहर में सांसद बने इसीलिए उन्होंने कभी भी समाज का सम्मान नहीं किया हमेशा विवादित बयान बाजी व जाति धर्म की राजनीति में व्यस्त रहे ।
वहीं अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष व किसान नेता चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने बताया अहंकार मनुष्य के नाश व विनाश की जड़ होता है । सांसद सतीश गौतम ने हमेशा सर्व समाज का अपमान किया व हम जैसे निर्दोष गरीब जाटों पर लूट के झूठे मुकदमे लिखवाये उसके परिवार पर अपने गुर्गों द्वारा जानलेवा हमला भी कराया, खैर हम गैर बिरादरी के ठहरे । उन्होंने अपने ब्राह्मण समाज को भी अपमानित करने से नहीं बक्सा विकास की जगह पूरे 10 साल जाति धर्म की राजनीति कर सर्व समाज का अपमान करने का काम किया।
किसानों के मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोल हमेशा चुप्पी सादे रहे। आज सर्व समाज के पास समय है कि सांसद अलीगढ़ द्वारा जो अपमान व अत्याचार सर्व समाज के साथ किया गया । उसे अलीगढ़ लोकसभा चुनाव में सूद सहित चुकाने का काम करेगा । हमारा सर्व समाज बैठक में चौधरी बलबीर सिंह ,रामदास सिंह ,शमशाद खान ,बदरुद्दीन खान ,बच्चू सिंह बघेल ,बृजेश सिंह ,चौधरी अजीत सिंह, अर्जुन सिंह फौजी ,जोगिंदर सिंह, जगबीर सिंह ,प्रवीण भारद्वाज ,फरीन खान ,शायद खान ,मुकेश शर्मा ,हरिओम शर्मा ,नीरज कुमार, रामकिशन सिसोदिया, विनोद कश्यप ,सुभाष दिवाकर, सोनू बाल्मिक ,मुनेश यादव सहित क्षेत्र के काफी लोग मौजूद थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List