सांसद द्वारा किये अपमान उत्पीड़न को याद कर वोट की चोट दे समाज
स्वतंत्र प्रभात
अलीगढ़,। सर्व समाज की एक बैठक अलीगढ़ गोंडा रोड स्थित अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के कैंप कार्यालय पींजरी पैंठ पर संपन्न हुई। जिसमें सर्व समाज के लोगों ने अपने-अपने विचार रखे और कहा जिस किसी को भी बगैर मेहनत किये मुकाम हासिल हो जाता है ,वह व्यक्ति अहंकारी बन ही जाता है । जैसे कि आप सभी जानते हैं कि हमारे अलीगढ़ सांसद मोदी की लहर में सांसद बने इसीलिए उन्होंने कभी भी समाज का सम्मान नहीं किया हमेशा विवादित बयान बाजी व जाति धर्म की राजनीति में व्यस्त रहे ।
किसानों के मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोल हमेशा चुप्पी सादे रहे। आज सर्व समाज के पास समय है कि सांसद अलीगढ़ द्वारा जो अपमान व अत्याचार सर्व समाज के साथ किया गया । उसे अलीगढ़ लोकसभा चुनाव में सूद सहित चुकाने का काम करेगा । हमारा सर्व समाज बैठक में चौधरी बलबीर सिंह ,रामदास सिंह ,शमशाद खान ,बदरुद्दीन खान ,बच्चू सिंह बघेल ,बृजेश सिंह ,चौधरी अजीत सिंह, अर्जुन सिंह फौजी ,जोगिंदर सिंह, जगबीर सिंह ,प्रवीण भारद्वाज ,फरीन खान ,शायद खान ,मुकेश शर्मा ,हरिओम शर्मा ,नीरज कुमार, रामकिशन सिसोदिया, विनोद कश्यप ,सुभाष दिवाकर, सोनू बाल्मिक ,मुनेश यादव सहित क्षेत्र के काफी लोग मौजूद थे।

Comment List